Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsNational Panchayat Day Celebrated with Community Engagement and Competitions

सुजल गांव बनाने का लिया गया शपथ

फोटो रमना एक: बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार देती मुखिया स्वीटी वर्मा। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 24 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
सुजल गांव बनाने का लिया गया शपथ

रमना, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के कामकाज में सामुदायिक सहभागिता, प्रोत्साहन, जन जागरुकता व उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए स्वच्छ सुजल गांव बनाने की शपथ ली गई। मड़वानिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया स्वीटी वर्मा ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 में पारित हुआ। 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ। उसी संशोधन के तहत पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा मिला था। यह भारत में स्थानीय स्वशासन को मान्यता देने और सशक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। मौके पर रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक सुबोध कर्ण, पंचायत सहायक अनिल पाल, कविता भारती, हरिचंद यादव, अलीजान अंसारी, मटुकी सिंह, राजनाथ चौधरी, अक्षय कुमार, किरण देवी, रंभा देवी, ललिता देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी और सुधा कुमारी और बालक वर्ग में प्रिंस कुमार व विशाल कुमार को बेहतरीन पेंटिंग के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय गम्हारिया सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चो की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें