Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMonthly Satsang Organized in Sribanshidhar Nagar Emphasizing Self-Examination and Virtue Acquisition

दुर्गुणी व्यक्ति का गुण तो ग्रहण करें परंतु उससे सावधान रहें: गुलाब

श्रीबंशीधर नगर के जासा गांव में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। गुलाब राम चंद्रवंशी ने कहा कि दूसरों के गुणों को ग्रहण करना चाहिए और अपने दुर्गुणों को त्यागना चाहिए। आत्म-परीक्षा से ही जीवन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 25 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
दुर्गुणी व्यक्ति का गुण तो ग्रहण करें परंतु उससे सावधान रहें: गुलाब

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जासा गांव स्थित गुलाब राम चंद्रवंशी के आवास पर श्री सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज के अनुयायियों द्वारा मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ स्वागतगान, मंगलगान, प्रार्थना और स्वर्वेद पाठ के बाद अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सत्संग में चर्चा करते हुउ गुलाब राम चंद्रवंशी ने कहा कि दूसरे का अवगुण न देखकर उसका गुण ग्रहण करना चाहिये और अपने दुर्गुण को देखकर उसे त्याग करने का प्रयत्न करना चाहिये। दुर्गुणी व्यक्ति का गुण तो ग्रहण करें परंतु उससे सावधान रहें। अन्यथा विशेष हानि की संभावना होगी। जीवन में आत्म-परीक्षा होनी चाहिये। इससे विवेकी पुरूष अपने दुर्गुणों का त्याग और दूसरे के गुणों को ग्रहण करता है। जब तक परीक्षा करके अपने जीवन के दुर्गुणों का नाश और गुण को ग्रहण नहीं करेंगे तब तक जीवन पवित्र और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये योग्य नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वासी पुरुष जितेंद्रिय, गुणवान होकर अध्यात्म या संसार के किसी क्षेत्र में अग्रसर होंगे, तब उनके जीवन के उद्देश्य पूर्ण हो सकेंगे। वह ही देश, जाति या समाज की भलाई कर सकेंगे। मानव जीवन का लक्ष्य, प्रधान कर्तव्य, महाप्रभु की प्राप्ति है। अन्य सब कर्तव्य गौण हैं। आर्त, दीन, अधीन हो सद्गुरु-शरण में आने पर प्रभु की प्राप्ति का मार्ग मिलता है। उससे भिन्न कोई उपाय नहीं है। सत्संग में डॉ रविंद्र कुमार, शिवचंद गुप्ता, सुदेश यादव, ऋषि कुमार, श्रवण कुमार, जगनारायण सिंह, अमरेश कुमार यादव, अंकित कुमार, अर्पित कुमार, प्रियांशु कुमार, सरस्वती देवी, मंजू देवी, शालिनी जायसवाल, आरती देवी, राजकुमार सिंह, विमला देवी, शीला देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें