Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMeeting to Curb Drug Sales in Garhwa Officials and Chemists Unite

नशीली दवा बिक्री के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश

गढ़वा में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीली दवाओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सभी केमिस्टों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
नशीली दवा बिक्री के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला दंडधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय की उपस्थिति में नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) में शनिवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिले में नशीली दवा के बिक्री पर रोकथाम के लिए गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ टाउन हॉल में बैठक कर नशीली दवा पर रोकथाम को लेकर चर्चा करते हुए साकारात्मक निर्णय लिया गया। मौके पर डीसी ने नशीली दवा बिक्री के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में राज्य स्तर पर गृह सचिव की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों व जिला स्तर पर इस संबंध में किए जाने वाले अनुपालन को लेकर सभी को जानकारी दी। उन्होंने जिले के सभी केमिस्टों से कहा कि उन दवाओं की बिक्री बिल्कुल न करें जिसका उपयोग नशे के रूप में किया जाता हो। ऐसी दवाओं की बिक्री सही तरीके से जांच कर करें। कोई भी बिना डॉक्टर के पर्ची के दवा नहीं बेचें। उपायुक्त ने सबों से यह भी कहा की जिस चीज का लाइसेंस आपको मिला है उसी के अनुसार ही आप सब दवाओं की खरीद - बिक्री करें। अगर कोई गलत दवाओं की बिक्री करते पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के बच्चों को गलत दवा के सेवन से बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपस्थित सभी ड्रग केमिस्टों ने अपनी तरफ से नियम संगत कार्य करने के लिए आश्वस्त किया। उपायुक्त ने जिले के तीनों एसडीओ को अपने -अपने क्षेत्रों में युवाओं को नशे की लत से बचाने और नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से दवा दुकानों में सघन जांच अभियान चलाने व वैसी दवाएं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है उसपर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन दवाओं की बिक्री स्टॉक से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर जिला अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में रात के समय असामाजिक तत्वों, युवाओं के नशे का प्रयोग करने पर विशेष संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने आवश्यकता अनुसार वैसे सभी सार्वजनिक स्थलों अन्य स्थलों पर निगरानी, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसपी ने जिले को नशा मुक्त बनाने व युवाओं को नशे से बचाने को लेकर सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उसके साथ ही उन्होंने इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने, रोस्टर तैयार करने व रोस्टर के आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावा एसडीओ सदर संजय कुमार, एसडीओ श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, एसडीओ रंका रुद्र प्रताप, सिविल सर्जन अशोक कुमार, ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष अद्याशंकर पांडयय, सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव, कार्यक्रम संचालनकर्ता संतोष दुबे सहित जिले के सभी क्षेत्रों के केमिस्ट सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें