Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Mukti Morcha Protests Against Pahalgam Terror Attack Demands Strong Action Against Terrorism

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झामुमो का आक्रोश मार्च, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

फोटो संख्या तीन: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार शाम झामुमो के आक्रोश मार्च में शामिल पार्टी नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई ने पहलगाम (जम्मू-कश

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झामुमो का आक्रोश मार्च, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला। उस दौरान झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान देश की एकता और अखंडता बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जोरदार मांग उठाई गई। आक्रोश मार्च बस स्टैंड से शुरू होकर सहिजना मोड़ स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शंभू राम ने किया। आक्रोश मार्च में भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने पहलगाम हमले को मानवता के खिलाफ कुकृत्य बताया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर जिस तरह से निर्ममता से हत्या की वह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को तत्काल पकड़कर एनकाउंटर कर देना चाहिए, ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के अमानवीय कृत्य करने का साहस न कर सके। विधायक ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतों को जड़ से समाप्त करना जरूरी है तभी शहीदों की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं होगा तब तक निर्दोषों का खून बहता रहेगा और देश की शांति में बाधा आती रहेगी। झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने बेहद तीखे शब्दों में आतंकवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जानबूझकर निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हमला किया है। अगर ऐसे आतंकवादी हमारे भारतीय मुसलमानों के हाथ लग जाएं तो हम उनका सीना चीरकर कलेजा निकालने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा भारत देश में सभी धर्मों के लोग भाई हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में फिर किसी निर्दोष की जान न जाए। मार्च में उपरोक्त के अलावा सचिव शरीफ अंसारी, मदनी खान, नितेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, केंद्रीय सदस्य मनोज ठाकुर, अनीता दत्त, जितेंद्र सिन्हा, पिंकी केसरी, आशीष अग्रवाल, अशर्फी राम, चंदन जायसवाल, फरीद खान, कंचन साहू, अंजली गुप्ता, रेखा चौबे, दीपमाला कुमारी, बंदना जायसवाल, फुजैल अहमद, अरविंद यादव, रितेश तिवारी, सोनी देवी, मासूम खान, चंदन पासवान, शमी खान, सलीम जाफर, मनोज तिवारी, जितेंद्र दुबे, रंथा नायक, दीपक सोनी, राजेश गुप्ता उर्फ फंटूश, अरमान सिद्दीकी, गुड्डू खान, साबिर अंसारी, आलमगीर आलम, पंचम सोनी सहित अन्य शामिल थे। कार्यक्रम का समापन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन और सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ किया गया।

आतंकवाद देश की अखंडता के लिए खतरा: कामेश्वर

पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश की अखंडता और शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अब समय आ गया है कि देश के नागरिक एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं। पूर्व सांसद ने कहा कि आतंकवादियों का मकसद सिर्फ नफरत फैलाना और देश को तोड़ना है। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता फैलाएं और देश की एकता को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति सहिष्णुता और भाईचारे की मिसाल रही है। उसे आतंकवादी ताकतें कमजोर करना चाहती हैं। हमें उनकी साजिशों को नाकाम करना होगा और यह तभी संभव है जब हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ जागरूक और सतर्क रहेगा। पूर्व सांसद ने सरकार से भी मांग की कि आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों को कठोरतम सजा दी जाए ताकि देश में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें