Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIllegal Firecracker Warehouse Sealed in Garhwa for Safety Concerns

अवैध पटाखा भंडारण को लेकर एक गोदाम सील, अग्रेत्तर कार्रवाई जारी

गढ़वा में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पटाखा गोदाम को सील कर दिया। गोदाम एक स्कूल की दीवार से सटा हुआ था और यहां अवैध रूप से बड़े पैमाने पर पटाखे रखे गए थे। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
अवैध पटाखा भंडारण को लेकर एक गोदाम सील, अग्रेत्तर कार्रवाई जारी

गढ़वा, प्रतिनिधि। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और संबंधित कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर सोनपुरवा में भीड़ भाड़ वाली गली में अवस्थित एक पटाखा गोदाम को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया। यह गोदाम पहले से लॉक था। गोदाम मालिक को बुलाने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचा न ही चाबियां उपलब्ध करवाईं। फोन पर उसने स्वीकार किया कि उसके गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हैं। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने भी गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे होने की पुष्टि की। उसपर तत्काल प्रभाव से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने उक्त गोदाम को स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में सील कर दिया। उक्त गोदाम को गोदाम मालिक या मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुलवाकर उसके निस्तारण की नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाना और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दे दी है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

स्कूल की दीवार से सटा है गोदाम

एसडीओ ने बताया कि उक्त गोदाम एक स्कूल की दीवार से सटा हुआ है। जानकारी अनुसार स्कूल में 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। इलाका भी भीड़ भाड़ व संकरी गली वाला है। पटाखा भंडारण या विक्रय का लाइसेंस भी नहीं है। उसके बावजूद यहां पटाखा गोदाम रखना दुस्साहस भरा काम है। उन्होंने कहा कि उनकी बार-बार छापेमारी और अपील के बाद भी लोग इस प्रकार के अवैध भंडारण से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने शहर के स्थानीय लोगों से भी अपील की कि अगर उनके आसपास कहीं इस प्रकार के विस्फोटकों का अवैध भंडारण या खरीद बिक्री की जा रही है तो प्रशासन को जरुर सूचना दें। उनकी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आतिशबाजी करने वालों से मांगा जाएगा खरीद का स्रोत::

एसडीओ ने बताया कि विभिन्न शादी, विवाह, पार्टियों और अन्य मौकों पर आतिशबाजी करने वाले लोगों से भी पूछा जाएगा कि वह उक्त आतिशबाजी की वस्तुएं कहां से खरीद कर लाए हैं। इसलिए उन्हें अपने साथ उक्त कागज रखने होंगे ताकि इस बात का पता चल सके कि वह किसी लाइसेंस की दुकान से विस्फोटक खरीद कर लाए हैं या किसी अवैध और गैर लाइसेंसी गोदाम से। खरीदगी का स्रोत नहीं बताने पर आतिशबाजी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी कदम यहां के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही है। इसलिए इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी को याद दिलाया कि कुछ ही दिनों पहले गढ़वा जिले में ही अवैध पटाखा भंडारण के चलते पांच लोगों की असामयिक मौत हो गई थी। अब ऐसा मार्मिक दृश्य कभी देखने को न मिले उसे लेकर सभी को सचेत रहने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें