Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGrand Shivling Pran Pratishtha and Rudra Mahayagna Begins with Kalash Yatra

कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुरू

फोटो भवनाथपुर एक: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु आचार्य श्री श्री 108 पंडित दिवाकर जी महाराज के सानिध्य में सिंदुरिया के पाठक मुहल्ला में शनिवार को कल

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 23 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुरू

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। आचार्य श्री श्री 108 पंडित दिवाकर जी महाराज के सानिध्य में सिंदुरिया के पाठक मुहल्ला में शनिवार को कलश यात्रा के साथ आयोजित होनेवाले पांच दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु नगर भ्रमण में शामिल हुए। सभी पंक्तिबद्ध होकर गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिए सिंदुरिया स्थित दुल्हर नदी तट पर पहुंचे। वहां यज्ञाचार्य पंडित दिवाकर जी महाराज, आचार्य शिवशंकर वैद्य, कमला पाठक, नंदलाल पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुल्हर नदी से कलश में पवित्र जल भरकर श्रद्धालु टाउनशिप मुख्य पथ, बैंक मोड़ होते यज्ञ मंडप पहुंचे। वहां कलश की स्थापना की गई। यज्ञाचार्य ने बताया कि शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ से पांच दिनों तक वातावरण भक्तिमय रहेगा। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को अग्निमंथन, वेदि पूजन और जलाधिवास, 24 फरवरी को अन्नाधिवास व समस्त अधिवास, 25 फरवरी को देवस्थापन, नगर प्रदक्षिणा, भवनाधिवास और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति, मंडप विसर्जन और महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं को पूरा नियम का पालन करने की सलाह दी। तब जाकर उन्हें सुख संमृद्धि की मनोकामना पूर्ण होगी। व्यवस्थापक नंदलाल पाठक ने बताया कि मथुरा से पधारे प्रवचनकर्ता सह भजन गायिका साध्वी ऋचा शुक्ला और प्रभुनारायण शुक्ला के द्वारा रात में पांच दिनों तक प्रवचन और भजन किया जाएगा। वहीं मुख्य यजमान की भूमिका ब्रजकिशोर पाठक और गायत्री देवी निभाएंगे।

कलश यात्रा में मुखिया नंदलाल पाठक, पंचायत समिति सदस्य संजू देवी, विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे, प्रदीप पाठक, सविता पाठक, किरण देवी, रीना देवी, जितेंद्र पाठक, सतीश मिश्रा, मुकेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, प्रेम चौबे, संगीता देवी, ददुली साह, दीपक लाल जायसवाल, शांति देवी, नवीन बैठा, शनिचर अगरिया, उदय गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें