Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsEmployment Generation Fair on February 25 by JSLPS - 19 173 Vacancies Offered

जेएसएलपीएस का रोजगार सृजन मेला 25 को

गढ़वा में 25 फरवरी को जेएसएलपीएस द्वारा एक रोजगार सृजन मेला आयोजित किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत इस मेले में निजी क्षेत्र की 33 कंपनियों द्वारा 19,173 रिक्तियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 24 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
जेएसएलपीएस का रोजगार सृजन मेला 25 को

गढ़वा। जेएसएलपीएस की ओर से 25 फरवरी को जिलास्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उक्त रोजगार मेला का आयोजन होगा। मेला में निजी क्षेत्र की कुल 33 कंपनियों की ओर से 19 हजार 173 रिक्तियां दी गयी हैं। उनमें क्रिएटीव इंजीनियरिंग, रिड्स सोसाईटी, एटलस एक्सपोर्ट इंटरप्राईजेज, एनटीटीएफ, टेक्सयोर क्लोथिंग कंपनी, टू कॉम्स, अर्बन डिजाईन प्राईवेट लिमिटेड, मरेली मदरसन ऑटोमोटिव लाईटिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, मेट मदरसन ग्रुप ऑफ कंपनिज, एलकॉन बनसु रिंग सिस्टम, एक्विला कंसलटेंट, वीजी प्राईवेट लिमिटेड, टैलेंट कॉनेक्ट सर्विस, एबीएम प्राईवेट लिमिटेड, बोन इंडिया सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, मुंजल प्राईवेट, सन वैक्यूम फॉर्मर इंडिया लिमिटेड, स्ट्रगल हेल्थ केयर ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, जीएसए फाउंटेशन, उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, फिम इंडस्ट्रीज, इंप्लॉईबिलिटी ब्रिज, कलर जर्सी, ऑप्टिवल हेल्थ सॉल्यूसन प्रालि, वीकेएस एचआर सर्विस, इंटिग्रेटेड प्रसोनल सर्विस, शशि एक्सपोर्ट, क्यूस क्रॉप लिमिटेड, वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट, स्कील्ड डेस्क प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें