Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDrug Inspector Raids Medical Shops in Bhanathpur Shopkeepers Flee

ड्रग इंस्पेक्टर के पहुंचने से हड़कंप

भवनाथपुर में ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश उरांव के निरीक्षण की सूचना मिलते ही कई मेडिकल दुकानें बंद कर फरार हो गईं। उरांव ने केवल दो दुकानों का निरीक्षण किया और पाया कि अन्य सभी दुकानें बंद थीं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 23 Feb 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
ड्रग इंस्पेक्टर के पहुंचने से हड़कंप

भवनाथपुर। ड्रग इंस्पेक्टर का भवनाथपुर पहुंचने की भनक लगते ही कई दुकानदार मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गए। शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश उरांव ने अशोक मेडिकल व बजरंगी मेडिकल दुकान का निरीक्षण किया। यह खबर भवनाथपुर में संचालित अन्य मेडिकल दुकान के संचालकों को जैसे ही मिली सभी अपना अपना दुकान बंद कर भाग गए। ड्रग इंस्पेक्टर कैलास उरांव ने बताया कि सभी प्रखंडों में जा कर मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। मेडिकल दुकान में नारकोटिक दावा, लाईसेंस और बिल जांच कर रहे हैं। उसी क्रम में भवनाथपुर में निरीक्षण किया गया। सिर्फ दो दुकान का निरीक्षण किया गया है बाकी सभी दुकान बंद पाया गया। उन्होंने ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कमी मिली है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें