Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDoctor Negligence in Gadhwa Hospital Leaves Patients in Pain

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी से मरीज बेहाल, आक्रोश

फोटो संख्या चार: सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन डॉक्टरों की अनुपस्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 25 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी से मरीज बेहाल, आक्रोश

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीज बिना इलाज लौटने को मजबूर हैं। सोमवार को भी गायनी ओपीडी, शिशु ओपीडी और ईएनटी ओपीडी में डॉक्टर नदारद रहे। उससे मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। उस दौरान गायनी ओपीडी में कई मरीज दर्द से तड़पते नजर आए लेकिन देखने वाला कोई नहीं था। उसपर मरीज और उनके परिजनों ने नाराजगी जतायी। इमरजेंसी में आई रागिनी कुमारी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसे किसी तरह लेबर वार्ड पहुंचाया गया। वहीं नगर थाना क्षेत्र की बिशुनपुर निवासी जुलैखा बीवी, रॉकी मोहल्ला की प्रियंका कुमारी, मेढ़ना खुर्द की पूजा देवी, करकोमा की शुचिता कुमारी, चौबे मझिगावां की माया देवी और पलामू जिले के ऊंटारी की मधु कुमारी जैसे कई मरीज घंटों डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। जब मरीजों के परिजनों ने उपाधीक्षक से डॉक्टरों की गैर मौजूदगी पर सवाल किया तो उन्होंने सिविल सर्जन से बात करने को कहा। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उपाधीक्षक की है इसलिए इस बारे में वही जवाब देंगे। दोनों अधिकारियों के इस टालमटोल रवैये के कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जब मरीजों के परिजन आक्रोशित हुए और अस्पताल में हंगामा किया तब जाकर ओपीडी से नदारद डॉक्टर सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार गायनी ओपीडी में डॉ. पुष्पा कुमारी, ईएनटी ओपीडी में डॉ. जियाउल हक और शिशु ओपीडी में डॉ. शिशिर चंद्राकर की ड्यूटी थी लेकिन वे अपनी जगह पर मौजूद नहीं थे। मरीजों के परिजनों का कहना है कि अगर डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं रह सकते तो अस्पताल को बंद कर देना चाहिए। चिकित्सा में लापरवाही सुधरने का नाम नहीं रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें