Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDC Shekhar Jamuar Inspects Khajuri Reservoir for Employment Generation in Garhwa

अन्नराज डैम के तर्ज पर खजुरी जलाशय का भी होगा विकास: डीसी

रोजगार सृजन के लिए खजूरी जलाशय में मत्स्य पालन और पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा जिलांतर्गत मझिआंव प्रखंड के खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन के लिए डीसी शे

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 23 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
अन्नराज डैम के तर्ज पर खजुरी जलाशय का भी होगा विकास: डीसी

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत मझिआंव प्रखंड के खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन के लिए डीसी शेखर जमुआर ने स्थल निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे ने जलाशय की महत्ता से डीसी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं हैं। मछली पालन के लिए आवश्यक ढांचा का निर्माण कर स्वरोजगार से लोगों को जोड़ा जा सकता है। बकौल डीसी खजूरी जलाशय का विकास गढ़वा जिला अंतर्गत अन्नराज डैम के तर्ज पर करने की बात कही। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी जलाशय को विकसित करने की बात कही। नौका विहार, रोड निर्माण एवं जलाशय के आसपास सुंदरीकरण किया जाएगा। उससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उसके बाद डीसी मझिआंव प्रखंड के बूढ़ीखांड स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर परिसर का अवलोकन किया।

उन्होंने अन्नराज डैम की तर्ज पर यहां भी केज से मछली पालन करने की पहल की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी अगर मछली पालन कर स्वरोजगार से जुड़ जाएंगे तो यहां पलायन करने जैसी समस्याओं में कमी आएगी। स्थल निरीक्षण के दौरान डीसी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से रोजगार व सरकारी योजनाओं से आच्छादित होने संबंधी कई जानकारियां हासिल की। डीसी ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बेरोजगारी की स्थिति है। रोजगार की तलाश में लोग अन्य शहरों में जाकर कार्य करते हैं। उससे यहां पलायन की समस्या बनी रहती है। लोगों ने बताया कि यदि मत्स्य विभाग की तरफ से रोजगार सृजन के क्षेत्र में कोई पहल की जाती है तो लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही पलायन को मजबूर नहीं होंगे। स्थल निरीक्षण एवं रोजगार की संभावनाओं को तलाशने के पश्चात डीसी ने खजूरी जलाशय में केज से मछली उत्पादन करने एवं स्वरोजगार के लिए मत्स्य विभाग से इस योजना को स्वीकृति देने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त जलाशय से नहर का भी निर्माण कराया जाएगा। उससे कृषि के क्षेत्र में भी लोगों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। उन्होंने खजूरी जलाशय का विकास गढ़वा जिला अंतर्गत अन्नराज डैम के तर्ज पर करने की बात कही। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी जलाशय को विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नौका विहार, रोड निर्माण और जलाशय के आसपास सुंदरीकरण किया जाएगा। उससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार मिल सके। उसके बाद डीसी मझिआंव प्रखंड के बूढ़ीखांड स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर का अवलोकन किया। उसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण कर चल रहे परीक्षा संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। स्कूल में परीक्षा संचालन, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, प्रखंड के बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें