Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCommunity Initiates Water Stations to Combat Heatwave in Garhwa

कसौधन समाज ने तीन स्थानों पर खोला पनशाला

फोटो संख्या एक: रविवार को पनशाला का उद्घाटन करते कसौधन समाज के लोग प्रचंड गर्मी को देखते हुए कसौधन समाज की ओर से रविवार को शहर में तीन प्रमुख स्थानों

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
कसौधन समाज ने तीन स्थानों पर खोला पनशाला

गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रचंड गर्मी को देखते हुए कसौधन समाज की ओर से रविवार को शहर में तीन प्रमुख स्थानों पर पनशाला शुरू की गई है। चिनिया रोड ओल्ड आईटीआई के पास, रूप वस्त्रालय मेन रोड के पास और भवानी अखड़ा रांकी मुहल्ला देवी धाम के समीप पनशालाओं का उद्घाटन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष रविंद्र जसवाल, कसौधन समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, संरक्षक रघुवीर कश्यप और पृथ्वीनाथ कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अध्यक्ष उमेश ने कहा कि समाज द्वारा हर वर्ष भीषण गर्मी में प्यासों के लिए पनशाला चलाई जाती है। प्यासे को पानी पिलाना अत्यंत पुण्य का कार्य है। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि अगर संभव हो तो अपने घर या दुकान के बाहर पनशाला लगाकर दूसरों की सेवा करें ताकि गर्मी में राहगीरों को राहत मिल सके। उक्त अवसर पर जय किशोर कश्यप, संतोष कश्यप, विवेक कश्यप, मनीष कश्यप, पंचम सोनी, मुन्ना कश्यप, अभिषेक कश्यप, विमलेश यादव, शुभम केसरी, शुभम गुप्ता, सोनू कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें