फांसी लगाकर की आत्महत्या
खूरी गांव में 20 वर्षीय युवक शिव शंकर परहिया ने आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, वह शराब के नशे में था और जब उसे भुना हुआ मुर्गा नहीं मिला, तो परिवार के साथ झगड़ा हुआ। नाराज होकर वह घर से बाहर चला...

चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत खूरी गांव में पिछले शनिवार को गांव के 20 वर्षीय युवक शिव शंकर परहिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार शिव शंकर शनिवार को खूरी साप्ताहिक बाजार से मुर्गा खरीदकर घर लाया था। वह शराब के नशे में था। जब भोजन में उसे भुना हुआ मुर्गा नहीं मिला तो इसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई। नाराज होकर वह रात करीब 10 बजे घर से बाहर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव से करीब 300 फीट दूर सखुआ के पेड़ पर शिव शंकर का शव फांसी के फंदे से लटका देखा। उसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार राणा व सुखराव उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
शिव शंकर का अंतिम संस्कार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय भुइयां और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में खूरी गाय घाट स्थित कनहर नदी तट पर किया गया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत होता है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच करेगी। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।