रांची पहुंची ED टीम, कारोबारी विमल और पुनीत के कई ठिकानों पर छापेमारी; 2023 में भी डाली थी रेड
झारखंड में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची पहुंची। टीम यहां कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दोनों के राजवीर कंस्ट्रक्शन पर ईडी छापेमारी कर रही है।

झारखंड में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची पहुंची। टीम यहां कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दोनों के राजवीर कंस्ट्रक्शन पर ईडी छापेमारी कर रही है। इससे पहले 26 सितंबर 2023 को इनके ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी हो चुकी है। ये सभी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। पुनीत अग्रवाल के हरिओम टावर के फ्लैट संख्या 604 और कार्यालय में ईडी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।
वन भूमि घोटाले में छापेमारी
ईडी झारखंड और बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत यह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पड़ोसी राज्यों में करीब 16 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि कथित वन भूमि घोटाले में बोकारो के मौजा तेतुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि का 'धोखाधड़ी' से अधिग्रहण और अवैध बिक्री शामिल है।