Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTragic Accident in Nonihaat Scooter Collides with Truck One Dead and One Injured

खड़े ट्रक में पीछे से स्कूटी सवार ने मारी टक्कर,एक युवक की मौत,दूसरा जख्मी

नोनीहाट में गिट्टी लोड ट्रक के पीछे स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना शाम करीब 6 बजे हुई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
खड़े ट्रक में पीछे से स्कूटी सवार ने मारी टक्कर,एक युवक की मौत,दूसरा जख्मी

नोनीहाट, प्रतिनिधि। दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नोनीहाट के चन्द्रदीप पेट्रोल पम्प के समीप खड़ी गिट्टी लोड ट्रक के पीछे एक स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। यह घटना शाम के करीब 6 बजे हुई। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। घायल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया था। घटना की खबर मिलने पर हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन को पुनर्बहाल कराया। जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड ट्रक पेट्रोल पम्प के पास चालक ने खड़ा किया था। इसी बीच अचानक तेज रफ्तार में स्कूटी सवार युवक आए और ट्रक के पीछे धक्का मार दिया। स्कूटी में दो युवक सवार थे। दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो कर बीच सड़क में गिर पड़े। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,पर तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पीजेएमसीएच लेकर चली गई। पुलिस ने जब स्कूटी के नम्बर को मोबाइल में सर्च किया तो पता चला कि किसी जहांगीर अंसारी नाम के व्यक्ति की स्कूटी है। उसी के नाम से स्कूटी निबंधित है। फिलहाल पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें