Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsRevenue Camps in Masliya Land Registration and Distribution from Feb 24 to Mar 3

मसलिया में 24 फरवरी से शुरू होगा खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी का राजस्व शिविर

मस्लिया अंचल क्षेत्र में 24 फरवरी से 3 मार्च तक खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी एवं आपसी बंटवारा के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। ग्राम प्रधान और चौकीदारों को प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 23 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
मसलिया में 24 फरवरी से शुरू होगा खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी का राजस्व शिविर

दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया अंचल क्षेत्र में आगामी 24 फरवरी से 3 मार्च तक खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज करने हेतु तिथिवार राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का सफल संचालन हेतु ग्राम प्रधान, चौकीदार व अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार कराने का भी निर्देश अंचल कार्यालय मसलिया को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से मिला है। मसलिया अंचल क्षेत्र में इसकी शुरुआत 24 फरवरी को दलाही पंचायत सचिवालय से होगी वहीं 25 को प्रखंड सह अंचल सभागार,27 को पंचायत सचिवालय सांपचला, कुसुमघटा, कोलारकोंदा व दूधीचुंवा स्थित सार्वजनिक स्थल,28 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय,1 मार्च को पंचायत सचिवालय कठलिया व गोलबंधा व 3 मार्च को अंतिम शिविर पंचायत सचिवालय रानीघाघर में होगा। उक्त राजस्व शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का पंजी में संधारित कर आवेदकों को पावती रशिद भी निर्गत कराया जाएगा। अंचल सभागार में आयोजित शिविर में सभी राजस्व उप निरीक्षक मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें