Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsRamgarh BDO Inspects MGNREGA and Housing Schemes Enforces Penalties for Non-Compliance

तालाब में मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने पर रोजगार सेवक व कनीय अभियंता को लगाया फटकार

रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने भातुड़िया बी पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा, बिरसा आवास और अबुआ आवास योजनाओं का निरीक्षण किया। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
तालाब में मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने पर रोजगार सेवक व कनीय अभियंता को लगाया फटकार

रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को भातुड़िया बी पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त पंचायत के चिहुंटिया ग्राम में संचालित मनरेगा योजना, बिरसा आवास योजना, अबुआ आवास योजना आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में सर्व प्रथम मनरेगा अंतर्गत वित्त वर्ष 23-24 के तहत राजेंद्र राय व महेंद्र राय के जमीन पर बन रहे सिंचाई तालाब योजना का निरीक्षण किया। तालाब में मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने पर रोजगार सेवक और कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है। वहीं योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं होने पर प्रति योजना 1000 रुपए का जुर्माना संबंधित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को किया गया। इसी क्रम में बीडीओ ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत मधुसूदन राय का कूप निर्माण का भी निरीक्षण किया। अब तक इस योजना में 25 फीट खुदाई किया गया है। योजना स्थल पर योजना से संबंधित सूचना पट्ट लगा पाया गया। बीडीओ ने संबंधित रोजगार सेवक को योजना जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत चल रहे आम बागवानी के कुल दो पैच (10 एकड़, 3 एकड़) का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद मौके पर ही संबंधित कनीय अभियंता को उक्त सभी योजनाओं में कार्य के अनुसार मापी पुस्तिका तैयार कर भुगतान करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने रोजगार सेवक को पंचायतों में मनरेगा द्वारा चल रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर मुखिया समेत सभी संबंधित कर्मियों पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने की बात कही। वहीं रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को यह भी निर्देश दिया कि पंचायत में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते रहेंगे।

वहीं चिहुंटियाग्राम में अबुआ आवास के लाभुक पार्वती देवी, सुरेश देहरी, बिरसा आवास के लाभुक कमली देवी से भी मिलें एवं आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। पंचायत सचिव को इस मामले में चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि अगर आवास समय पर पूर्ण नहीं हुआ तो वेतन स्थगित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। पंचायत निरीक्षण के क्रम में नव प्राथमिक विद्यालय चिहुटिया की भी जांच की गई। जांच के क्रम में स्कूल खुला हुआ पाया गया। जिसमें कुल दो शिक्षिका उपस्थित थीं। बच्चों की कुल उपस्थिति 34 पाई गई। बीडीओ ने प्रधान शिक्षक को विद्यालय विकास फंड से स्कूल की मरम्मत कराने और पठन पाठन में सुधार लाने को कहा। साथ ही बीईईओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने बीपीओ के साथ विद्यालय निरीक्षण में तेजी लाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें