Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMahashivratri Preparations in Basukinath No Elephant for Shiv Barat Due to Legal Issues

महाशिवरात्रि में बिना गजराज के ही निकलेगी बाबा बासुकीनाथ की बारात

बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर अनुमंडलाधिकारी कौशल किशोर की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि तकनीकी कारणों से शिव बारात में हाथी नहीं शामिल होगा। पिछले वर्ष हाथी के मालिक ने 5.50 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 21 Feb 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि में बिना गजराज के ही निकलेगी बाबा बासुकीनाथ की बारात

जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर अनुमंडलाधिकारी कौशल किशोर ने पंडा, पुरोहितों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर बैठक में प्रशिक्षु आइएएस अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि तकनीकी कारणों से महाशिवरात्रि के दौरान शिव बारात में हाथी शामिल नहीं हो सकेगा। इस बाबत मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव ने बताया कि पिछले वर्ष महाशिवरात्रि में बनारस के एक हाथी वाले से इस संबंध में बातचीत हुई थी। हाथी के मालिक की ओर से 5.50 लाख रुपये की मांग रखी गई थी। साथ ही उत्तरप्रदेश व बिहार सरकार से एनओसी भी लेने की बात कही थी। इस तरह के कानूनी अड़चन के कारण हाथी का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है। बिना हाथी के ही शिव बारात निकलेगा। भोलेनाथ गजराज के बजाय पालकी पर सवार होकर बारात में निकलेंगे। बता दें कि बाबा बासुकीनाथ के विवाहोत्सव में हाथी रहने की परंपरा वर्षो से रही है। शिव बारात में हाथी पर सवार होकर बाबा की शोभायात्रा नगर परिक्रमा करने निकलती रही है। किन्तु स्थानीय क्षेत्रों में हाथी की अनुपलब्धता के कारण कोरोना वैश्विक महामारी के बाद महाशिवरात्रि पर शिव बारात में हाथी शामिल नहीं हो पा रहा। बैठक में बताया गया कि महाशिवरात्रि पर भव्य झांकी के साथ शिव बारात निकाली जायेगी। वहीं सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए सीसीटीवी से मंदिर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रहेगी। एसडीओ ने महाशिवरात्रि पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। शिवगंगा के पानी की साफ सफाई को लेकर पानी में चूना, फिटकरी आदि डालने का निर्देश दिया गया। मौके पर मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ आशुतोष ओझा, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, सारंग झा, गौतम राव, नंदकिशोर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें