Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand Education Project Extends Enrollment Deadline for 80 Model Schools to February 28 2025-26

नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। यह निर्णय जनता की मांग और दस्तावेज जमा करने में कठिनाइयों को ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय जनता की मांग और आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने में हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स दुमका में इस वर्ष, कक्षा 6वीं में 80, 8वीं में 5 और 9 वीं में कुल 86 रिक्त सीटों के लिए कुल 560 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन विद्यालयों में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और ये सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका की देखरेख में दुमका स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची ने आवेदन पत्रों की स्वीकृति और जमा करने की तिथियों को विस्तारित किया है। यह विस्तार छात्रों और अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे उन्हें आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें