Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsEnrollment Applications Open for Class 6 and 9 at Kasturba Gandhi Girls School

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए मिले 237 आवेदन

गोपीकांदर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 13 से 21 फरवरी 2025 के बीच कक्षा 6 और 9 के लिए नामांकन आवेदन प्राप्त किए गए। कक्षा 6 में 206 और कक्षा 9 में 31 आवेदन हुए। प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए मिले 237 आवेदन

गोपीकांदर, प्रतिनिधि। जिला कार्यालय से मिले आदेश कु मुताबिक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर में 13 फरवरी 2025 से लेकर 21 फरवरी 2025 तक कक्षा छः एवं कक्षा नौ की नामांकन आवेदन प्राप्त की गई। जिसमें कक्षा छह में कुल 206 और कक्षा नौ में 31आवेदन प्रपत्र बीआरसी भवन में निःशुल्क जमा लिए गए। प्रपत्र के साथ माता समिति बैठक की छाया प्रति, जाति, आधार, निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बीपीएल होने की स्थिति में बीपीएल सत्यापित का प्रमाण पत्र, विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति, अनाथ एकल अभिभावक होने की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र होने की छाया प्रति, छिजित होने की स्थिति में शिशु पणजी का छाया प्रति अभिप्रमाणित संकलन के साथ जमा लिए गए।

प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी शमीम परवेज ने बताया कि कक्षा 6 और कक्षा 9 के कुल 237 नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में प्रपत्र जांच के लिए काउंसलिंग की टीम गठित कर एवं दिनांक तय की जाएगी। जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर की वार्डन शामिल रहेंगे। काउंसलिंग के बाद छात्रों की आकलन अंक तालिका सूचना पट पर प्रकाशित की जाएगी। बाद में छात्रों की त्रुटि युक्त नामांकन आवेदन की सूची तैयार कर जिला कार्यालय को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें