Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWater Crisis in Bhurungia Due to Cable Theft BCCL Officials Aware but No Solution Yet

केबल चोरी होने से क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
केबल चोरी होने से क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर

महुदा। बीसीसीएल के भुरूंगिया स्थित एचबी सेक्शन में मोटर पम्प का केबल चोरी हो जाने से भुरूंगिया सहित बीसीसीएल के क्वार्टरो में पिछले पांच दिनों से पानी की समस्या गंभीर हो गयी है। लोगों को पानी के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है। बीसीसीएल के अधिकारी को समस्या की जानकारी है, परंतु कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में एचबी सेक्शन प्रबंधक ने बताया कि केबल चोरी होने की सूचना महुदा पुलिस को दे दी गयी है। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया गया है। वहां से केबल प्राप्त होते ही उसे जोड़कर चालु कर दिया जाएगा। महुदा थाना प्रभारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें