Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident Claims Lives of Family Returning from Kumbh Mela in Sindri

जीटी रोड पर कंटेनर से टकरायी स्कॉर्पियो, सिंदरी के पति-पत्नी व बेटे की मौत

सिंदरी में एक सड़क हादसे में महिला मुन्नी देवी, उनके पुत्र अमित और पति डॉ महेश राय की मौत हो गई। परिवार महाकुम्भ से लौट रहा था जब उनकी स्कॉर्पियो एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में अन्य तीन लोग गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
जीटी रोड पर कंटेनर से टकरायी स्कॉर्पियो, सिंदरी के पति-पत्नी व बेटे की मौत

सिंदरी, प्रतिनिधि सिंदरी की महिला मुन्नी देवी (42 वर्षीय), उनका पुत्र अमित कुमार (22 वर्ष) और पति डॉ महेश राय की मौत सड़क हादसे में रविवार की सुबह हो गई। डॉ महेश जमुई जिले के हरनाहा चौक स्थित पटेल मुहल्ला निवासी बनारसी प्रसाद के पुत्र थे। पूरा परिवार महाकुम्भ से स्नान कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पास उनकी स्कॉर्पियो सड़क पर खड़े कंटेनर से टकरा गई।

दुर्घटना में जमुई निवासी स्व. रफीक खां के पुत्र स्कार्पियो चालक कौशर, सिंदरी निवासी सुभाष कुमार की पत्नी सूची देवी, लखीसराय जिले के एटा निवासी नारायण मंडल की बेटी सोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डॉ महेश राय जमुई के रहनेवाले थे। सिंदरी में उनकी ससुराल है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी शाखा के सेवानिवृत्त गार्ड स्व. रमनी मोहन प्रसाद उनके ससुर थे। डॉ महेश राय ही सपरिवार कुम्भ स्नान के लिए स्कार्पियो से जमुई से सिंदरी आए थे। इसी स्कार्पियो में रोहड़ाबांध स्थित आरके वन आवास संख्या 5 निवासी सुभाष कुमार और उनकी पत्नी सूची देवी भी उन्हीं लोगों के साथ कुम्भ स्नान के लिए गई थी। हादसे में सूची देवी घायल हैं।

हादसे के बाद पुलिस सभी घायलों को पहले कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की स्थिति देख वहां से सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंच चुके हैं। मुन्नी देवी के घर में ताला बंद है। बताते हैं कि मुन्नी देवी और उनका पुत्र अमित सिंदरी में रहते थे। मुन्नी देवी अपने पिता के घर में रहती थी। पिता व मां अब नहीं है। डॉ महेश राय अपने गांव पर रहते थे। आना जाना करते थे। घटना से सिंदरी ही नही जमुई के हरनाहा में भी शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें