Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident Claims Life of Laborer Jyotilal Tudu in Karnataka

बलियापुर:मोको चेलाडांगा के मजदूर की कर्नाटक में मौत

बलियापुर:मोको चेलाडांगा के मजदूर की कर्नाटक में मौत, मातमबलियापुर:मोको चेलाडांगा के मजदूर की कर्नाटक में मौत, मातम ट्रेक्टर में दबने से हुइ हादसा °तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 1 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
बलियापुर:मोको चेलाडांगा के मजदूर की कर्नाटक में मौत

बलियापुर, प्रतिनिधि। मोको चेलाडांगा गांव के ज्योतिलाल टुडू (35) नामक मजदूर की कर्नाटक में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम है। पत्नी कविता देवी, पुत्र सरोज (8), पुत्री लक्ष्मी कुमारी (05) व परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों से मुखिया सुनिता मल्लिक को घटना से अवगत कराया। मुखिया ने घटना की सूचना विधायक चंद्रदेव महतो को दी। विधायक ने तत्काल पूरे मामले से श्रम विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाइ की बात कही। परिजन शव लाने के लिए बुधवार को कर्नाटक रवाना हो चुके हैं।

पत्नी व परिजनों का कहना है कि ज्योतिलाल तीन माह पूर्व अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने कर्नाटक गया हुआ था। वहां एसवीपी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में काम कर रहा था। घटना के दिन ट्रैक्टर पर सवार होकर वह कहीं जा रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया जिससे वह दब गया और उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें