Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThreatening Voice Message from Notorious Prince Khan to Businessman in Putki Market

कुख्यात प्रिंस खान ने पुटकी चैंबर के महासचिव को दी धमकी

पुटकी बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हीरालाल शर्मा को कुख्यात प्रिंस खान ने धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा। प्रिंस खान ने हीरालाल के चचेरे भाई संतोष शर्मा के हत्यारे से समझौता करने का दबाव बनाया। हीरालाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
कुख्यात प्रिंस खान ने पुटकी चैंबर के महासचिव को दी धमकी

पुटकी, प्रतिनिधि  कुख्यात प्रिंस खान ने पुटकी बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हीरालाल शर्मा को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा। वॉयस मैसेज में प्रिंस खान ने  हीरालाल शर्मा के चचेरे भाई संतोष शर्मा के हत्यारे संजीत पासवान के साथ  समझौता करने का दबाव डाला। धमकी मिलने से हीरालाल शर्मा का परिवार दहशत में हैं। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

पुटकी बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव  सह अमृत भोग मिष्ठान भंडार के मालिक हीरालाल शर्मा के व्हाट्सएप में एक अज्ञात मोबाइल नंबर से 40 सेकंड का मैसेज रविवार की शाम 4.35 बजे आया। मैसेज को व्यवसायी हीरालाल शर्मा ने सोमवार की सुबह पौने नौ बजे देखा। ट्रूकॉलर पर जांचने पर नंबर प्रिंस खान का बताया गया। वापस उस नंबर पर कॉल करने पर किसी से बातचीत नहीं हो पाई।

---

प्रिंस खान के वॉयस मैसेज में क्या कहा

वॉयस मैसेज में प्रिंस खान बोल रहा था कि वह दुबई से बोल रहा है। संजीत वाला केस में कॉम्प्रोमाइज करो, दोबारा नहीं बोलेंगे, नहीं तो सीधा खोपड़ी खोल देंगे। अगर पता चल गया हमको कि केस मैनेज नहीं किया है तो मरने के लिए रेडी रहना। केस-वेस करने मत जाना पुलिस थाना। मारने से पहले बोलते हैं और मारने के बाद जिम्मेवारी लेते हैं। ठीक न। सुना देना वॉयस जाकर पुलिस को। असली वाला है।

---

खैनी नहीं देने पर 27 जून 2023 को हुई थी संतोष की हत्या

पुटकी बाजार निवासी हीरालाल शर्मा के चचेरे भाई संतोष शर्मा की 27 जून 2023 की रात करीब तीन बजे संजीत पासवान ने तेज धारदार हथियार से कोलियरी मोड़ पर हत्या कर दी थी। हत्या कांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पुटकी श्रीनगर निवासी संजीत पासवान को 12 घंटे के अंदर धर-दबोचा था। इस संबंध में हीरालाल शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक युवक ने मेरा व्हाट्सएप नंबर मंगा था। संभवतः उसी ने मेरा नंबर प्रिंस खान को मुहैया करवाया होगा।

----

शिकायतकर्ता से उलझे प्रभारी थाना प्रभारी,   एसएसपी से शिकायत

धमकी भरे मैसेज की सूचना पहले फोन से हीरालाल शर्मा ने  प्रभारी थाना प्रभारी मदन चौधरी को दी। व्यवसायियों ने पुटकी थाना में जाकर घटनाक्रम बताया। जैसे ही शिकायतकर्ता  ने वॉयस मैसेज प्रभारी थाना प्रभारी को सुनाना शुरू किया, वैसे ही मदन चौधरी शिकायतकर्ता पर ही बिगड़ गए। इससे कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया। सभी व्यवसायी थाना से निकल गए। इसके बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी व ग्रामीण एसपी से मिलकर घटना की जानकारी उन्हें दी। प्रतिनिधिमंडल ने मदन चौधरी की शिकायत की। वरीय पुलिस अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने और आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में हीरा शर्मा, मुर्तजा अंसारी, शाहरुख खान, राजू अंसारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें