Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSECL Chasnala Three Senior Officials Forced into Retirement Amid Investigations

सेल चासनाला कोलियरी के तीन अधिकारियों को समय से पहले किया गया सेवानिवृत

सेल चासनाला कोलियरीज के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्त किया गया है। ये अधिकारी खनन संजय कुमार, एएनजी हेम्ब्रम और बादल मंडल हैं। केंद्र सरकार की नीति के तहत उनके खिलाफ चल रही गंभीर जांच और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
सेल चासनाला कोलियरी के तीन  अधिकारियों को समय से पहले किया गया सेवानिवृत

चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरीज के तीन बड़े अधिकारियों डीप माइंस के महाप्रबंधक खनन संजय कुमार, महाप्रबंधक भू- राजस्व एएनजी हेम्ब्रम व महाप्रबंधक बादल मंडल को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया है। जिससे संबंधित कागजात तीनों अधिकारियों को मंगलवार की शाम थमा दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे कोलियरी में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। वही अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि किस घटना को लेकर इतना बड़ा कदम उठाया गया। अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। पूछे जाने पर पता चला कि पूरे सेल इकाई के विभिन्न विभागों के करीब 15 अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। केंद्र सरकार की पॉलिसी के तहत जिन अधिकारियों कर्मियों पर पिछले कई वर्षों से कई गंभीर जांच चल रहे या उनके खिलाफ लिखित शिकायत की गई है और उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो उन्हें तय समय से पूर्व सेवानिवृत्त कर दिया जा रहा है। तीनोंअधिकारियों से तीन माह पूर्व जवाब मांगा गया था जो संतोषजनक नही मिला जिस कारण प्रबंधन ने यह फैसला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें