Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSadhvi Saraswati Advocates for Hindu Unity and Ram Rajya at Kumbh Event

एक कुंभ प्रयाग में लगा है, एक कुंभ चिटाहीधाम में : साध्वी सरस्वती जी

साध्वी सरस्वती जी ने चिटाही धाम में प्रवचन के दौरान कहा कि कुंभ केवल प्रयाग में नहीं, बल्कि हर साल चिटाही धाम में होना चाहिए। उन्होंने हिंदू भाइयों से अपील की कि वे एकता के साथ लव जिहाद का विरोध करें...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 8 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
एक कुंभ प्रयाग में लगा है, एक कुंभ चिटाहीधाम में : साध्वी सरस्वती जी

हरिणा/बरोरा, प्रतिनिधि। एक कुंभ प्रयाग में लगा है, एक कुंभ चिटाही धाम में लगा हुआ है। प्रयाग में 12 वर्ष में कुंभ लगता है, लेकिन मेरे सांसद भैया के प्रयास से चिटाही धाम में हर वर्ष कुंभ लगता है। उक्त बातें चिटाही में साध्वी सरस्वती जी ने प्रवचन के दौरान कही। साध्वी ने कहा कि मेरे देश में ज्यादा नहीं मात्र 50 सांसद भाई ढुलू जैसा हो जाए तो देश में रामराज्य स्थापित होने में कोई नहीं रोक सकता है। मैं अपनी कथा में सिर्फ माला जपने के लिए नहीं कहती हूं। मैं कहती हूं कि हिन्दू भाई एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला रखो, तभी सनातन धर्म बचेगा। मेरा इस्लाम से कोई दुश्मनी नहीं है, मैं उन मुस्लिम शहीदों को सलाम करती हूं, अपना भाई मानती हूं जो भारत की रक्षा में अपने आप को कुर्बान कर दिया। लेकिन जो भारत देश के प्रति गलत बात बोलेगा, उसे हम भाई कैसे कहेंगे। आज लव जिहाद का विरोध करना बहुत जरूरी है। हर भाई का फर्ज बनता है कि रक्षाबंधन में अपनी बहनों को उपहार में तलवार भेंट करें, ताकि हमारी बहनें इन जिहादियों का जमकर विरोध करें। इससे पूर्व मंच पर साध्वी जी के चरणों में फूल बिछाकर स्वागत किया गया। धनबाद सांसद ढुलू महतो, पत्नी सावित्री देवी और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो मंच पर साध्वी जी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और रामराज मंदिर का मोमेंटो देकर स्वागत किया।

सनातन बोर्ड का गठन व वक्फ बोर्ड निरस्त होना चाहिए-साध्वी सरस्वती जी

हरिणा, प्रतिनिधि। सनातन बोर्ड का गठन व वक्फ बोर्ड निरस्त हर हाल में होना चाहिए और निरस्त नहीं होता है तो अन्य मुस्लिम देशों की तरह चलाना चाहिए। उक्त बातें साध्वी सरस्वती जी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को चिटाही स्थित सांसद ढुलू महतो के आवास में कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्र, धर्म, समाज और हिंदुओं को एक करने और भारत को विश्व गुरू के पद पर प्रतिष्ठित करने के लिए सांसद श्री महतो हर वर्ष श्रीश्री राम राज मन्दिर चिटाहीधाम में महायज्ञ करते हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनियां को आभास भी नहीं था कि राम मंदिर बन पाएगा कि नहीं तब हमारे सांसद ने झारखंड में राम राज कि स्थापना कर दी थी। मन्दिर तो बन गया, लेकिन रामराज की स्थापना तब होगी जब तक हम सभी जात-पात की भावनाओं को भूलकर सारे हिंदू एकजुट हो जाएंगे और एक भगवा ध्वज के नीचे आकर हम राष्ट्र धर्म समाज के लिए कुछ अच्छा कार्य करके दिखाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें