लोयाबाद में लोहा चोरो ने रोपवे टावर काट कर गिराया
लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिध
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 20 April 2025 05:34 AM

लोयाबाद। लोयाबाद 8 नंबर के समीप झाड़ी में शुक्रवार की रात बंद बड़े रोपवे टावर को चोरों ने काट कर गिरा दिया। बताया जाता है कि बीती रात डंके की चोट पर लोयाबाद थाना के पीछे लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर वर्षों पुराना बीसीसीएल का रोपवे टावर को गिरा दिया गया है। जिससे आज से लगभग बीस साल पूर्व में बालू की सप्लाई की जाती थी। जिसकी कीमत लगभग लाखों में आंकी गई थी, परंतु स्थानीय प्रबंधन अभी तक उसकी सुध लेने तक नहीं पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।