Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRobbery in Govindpur Thieves Steal Jewelry Worth 35 Lakhs from Locked Home

कुम्भ नहाने गया था परिवार, साबलपुर में 35 लाख की हुई चोरी

गोविंदपुर में एक परिवार कुम्भ स्नान करने प्रयागराज गया था, तब चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर 35 लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घर की देखभाल का जिम्मा बहनोई को सौंपा गया था। जब परिवार लौटे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
कुम्भ नहाने गया था परिवार, साबलपुर में 35 लाख की हुई चोरी

गोविंदपुर, प्रतिनिधि गृहस्वामी परिवार के साथ कुम्भ स्नान करने प्रयागराज गए थे और चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर 35 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत साबलपुर कोचाकुल्ही निवासी बीसीसीएल से रिटायर जयप्रकाश सिंह के घर हुई। घर पर उनके पुत्र धनबाद पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पंकज कुमार रहते हैं।

पंकज कुमार पत्नी पल्लवी एवं बच्चों के साथ कुम्भ स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। घर की देखभाल की जिम्मेवारी बहनोई कृष्ण कुमार कन्हैया एवं बहन रूबी सिंह को दी थी। शनिवार की शाम वे लोग भी घर में ताला बंद कर लखीसराय, बिहार रवाना हो गए। पंकज कुमार भी बड़हिया, लखीसराय निवासी हैं, जो वर्ष 2018 से साबलपुर में घर बनाकर रह रहे हैं। चोरों ने आवास का ताला तोड़कर नगदी एवं जेवरात समेत 35 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली‌। गृहस्वामी को रविवार की रात कुम्भ से लौटने पर चोरी की घटना का पता चला। रविवार रात 11.30 बजे गोविंदपुर पुलिस सूचना पाकर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अपराधकर्मी चाहरदीवारी लांघ कर अंदर प्रवेश किए एवं ग्रिल तथा दरवाजे में लगे ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया।

पंकज के अनुसार रविवार को जब अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा एवं अंदर के दो कमरों के दरवाजे टूटे थे। अलमारी भी टूटी हुई थी। घर के सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि जब उन लोगों ने सामान का मिलान किया तो घर में रखे 31 भर सोना एवं 70 भर चांदी के जेवर गायब मिले। महिलाओं के कंगन, हार, रिंग, सोने की पांच चेन, पांच झुमका, सात पीस टॉप, एक डायमंड रिंग, दो डायमंड टॉप, दो बैंगल, एक बाला, एक मंगलसूत्र, आठ पुरुष की अंगूठी, दो लॉकेट गायब थे।

---

ले गए सीसीटीवी का डीवीआर, आईफोन व लैपटॉप छोड़ा

चोर समझदार थे। उन्होंने चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर एवं एसी का स्टेबलाइजर चुरा लिया जबकि आईफोन, लैपटॉप एवं टीवी को अपराधियों ने हाथ तक नहीं लगाया। पंकज के पिता का लखीसराय में इलाज चल रहा है। गोविंदपुर थाना में घटना की लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पंकज कुमार के आवास पहुंचे। इस घटना से गांव में दहशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें