संडे व होलीडे को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
कतरास क्षेत्र में वेस्ट मोदीडीह के केशलपुर कोलियरी में रविवार को संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने संडे और होलीडे की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन अपनी मनमानी कर...

सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी हाजरी घर के समीप रविवार की सुबह संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने संडे व होली डे की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संडे व होलीडे को लेकर प्रबंधन पूरी तरह से अपनी मनमानी कर रही है। अपने कुछ करीबी कर्मियों को यह लाभ दे रही है। जबकि अन्य कर्मियों को इस मांग से वंचित रखा जाता है। कहा कि इस कोलियरी में संडे व होलीडे की मोटी रकम वसूली का खेल खुलेआम हो रही है। कहा कि इसके पूर्व बीते सप्ताह प्रबंधन से इस मांग को लेकर वार्ता हुई थी। जिसमे जिसमे निर्णय हुआ था कि जो भी कर्मी हाजरी बनाकर घूमते हैं उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा जाय। कार्य करने वाले कर्मियों को ही यह सुविधा दी जाय। कहा कि अगर प्रबंधन शीघ्र समस्या का समाधान नहीं करती है तो मोर्चा चक्का जाम आंदोलन करने को बाध्य होगी। करीब एक घंटे के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।आंदोलन में छोटू सिंह, अमरेश चौधरी, राजेश कुमार सिंह, कंचन महतो, भौमिक महतो, सुनील महतो, बाल्मीकि यादव, विपीन राय आदि उपस्थित थे। चित्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।