सरायढेला बैंक डाका में अहिल्यापुर में डकैत के घर चिपका इश्तेहार
धनबाद में 13 मार्च 2019 को बैंक ऑफ इंडिया में हुई 11 लाख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने आरोपी समद अंसारी के घर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने का आदेश दिया। अगर वह 30 दिनों में...

धनबाद/गांडेय, हिटी सरायढेला कोलाकुसमा बैंक ऑफ इंडिया में 13 मार्च 2019 को हुई 11 लाख रुपए की डकैती के मामले में रविवार को सरायढेला पुलिस ने गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी गांव में आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया। ढोल बजाते हुए पुलिस आरोपी समद अंसारी के घर पहुंची। इश्तेहार चिपकाते हुए समद के घरवालों को आरोपी को फौरन सरेंडर कराने का आदेश दिया।
अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी ने बताया कि वर्ष सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक आफ इंडिया में डकैती हुई थी। उस मामले में समद अंसारी अप्राथमिक अभियुक्त है। वारंट जारी होने के बावजूद वह सरेंडर नहीं कर रहा है। 30 दिनों में वह कानून के सामने नहीं आता है तो उसके घर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। मौके पर सरायढेला थाना के एएसआई अकबर अहमद खान सहित अहिल्यापुर थाना की पुलिस जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।