Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Arrests Intercaste Lover After Suicide Attempt by Girlfriend in Dhanbad

प्रेम प्रसंग को लेकर धनसार थाना में हंगामा, पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

धनबाद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी विशाल यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रेमिका ने अंतरजातीय विवाद के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। परिवारों के बीच सहमति न होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। अंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रसंग को लेकर धनसार थाना में हंगामा, पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

धनबाद, वरीय संवाददाता प्रेम प्रसंग को लेकर धनसार थाने में तीन दिनों से चल रहे विवाद का अंत पुलिस ने प्रेमी को जेल भेजकर कर दिया। दरअसल बुधवार को ही परिजनों ने प्रेमी जोड़े को थाने को सौंप दिया था। अंतरजातीय होने के कारण लड़के के परिजन लड़की को साथ रखने को तैयार नहीं थे।

प्रेमिका ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास

दरअसल बुधवार को धनसार इलाके के प्रेमी युगल फरार हो गए थे। प्रेमी विशाल यादव प्रेमिका को लेकर अपने घर ले आया था। सुबह होते ही विशाल के घरवालों ने दोनों को धनसार पुलिस को सौंप दिया। दोनों बालिग हैं, इसलिए शादी करने पर अड़े रहे। प्रेमिका के घरवाले भी लड़के के पिता शंकर यादव से अपनी बेटी की शादी के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन विशाल के परिजन तैयार नहीं हुए। इससे क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने चुपके से शौच के बहाने धनसार थाना के शौचालय मे घुसकर फांसी लगाने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया।

अपनाने से किया इंकार तो पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

काफी मनाने के बाद भी जब लड़के के परिजन लड़की को रखने को तैयार नहीं हुए तो धनबाद पुलिस ने प्रेमी विशाल यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली। शुक्रवार को उसे जेल भेजा जाने लगा तो विशाल के परिजन लड़की को रखने को तैयार हो गए, लेकिन इस बार लड़की वाले ही तैयार नहीं हुए। अंतत: पुलिस ने विशाल को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें