बनियाहीर डीएवी स्कूल में पोषण पखवारा कार्यक्रम संपन्न
बनियाहीर डीएवी स्कूल में पोषण पखवारा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान सामान्य ज्ञान और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान में बुशरा रहमान प्रथम रहीं, जबकि भाषण प्रतियोगिता में श्रद्धा...

जोडापोखर, प्रतिनिधि। बनियाहीर डीएवी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देश में आयोजित पोषण पखवारा कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य ज्ञान तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे बुशरा रहमान प्रथम, बुशरा कुमारी द्वितीय तथा आलीशा हक़ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही भाषण प्रतियोगिता में श्रद्धा सिन्हा को प्रथम, आकांक्षा कुमारी को द्वितीय, अनुष्का कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य एज़ाज अहमद ने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं और छात्रों के प्रति अपनी शुभकामनायें व्यक्त की साथ ही स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।