Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNight Theft at Mahuda Tire Shops Criminals Steal Tires Worth 50 000 INR

महुदा मोड़ स्थित दो टायर दुकानो से पचास हजार के पुराने टायर चोरी

महुदा प्रतिनिधि महुदा मोड़ स्थित दो टायर दुकानों में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 29 Jan 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
महुदा मोड़ स्थित दो टायर दुकानो से पचास हजार के पुराने टायर चोरी

महुदा। महुदा मोड़ स्थित दो टायर दुकानों में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग पचास हजार रुपए मूल्य का पुराना टायर चुरा लिया। चोरी की घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। चोरी किए गए टायरों को ले जाने के लिए अपराधियो ने मालवाहक पिकअप वैन का इस्तेमाल किया था। घटना की सूचना पाकर काण्ड्रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर महुदा थाना के प्रभारी थानेदार प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और भुक्तभोगी दुकानदार मो असगर एवं दाउद शेख से जानकारी हासिल किया। घटना के संबंध में दुकान संचालक मो असगर ने बताया कि रात करीब बारह बजे वह दुकान बंद कर सो गया। बुधवार प्रातः जब वह दुकान के अंदर से दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा बाहर से बंद किया गया था। इसके बाद उसने फोन कर बगल के एक युवक को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। बाहर आने पर देखा कि दुकान के सामने रखा पुराना बड़ा टायर करीब 35 पीस गायब था। वहीं महुदा मोड़ स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप के समीप दाउद शेख के टायर दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। उसके दुकान से चोरों ने एक दर्जन से अधिक पुराना टायर चुरा लिया। चोरी गए टायरों की कीमत लगभग पचास हजार रुपए बतायी जाती है। इस संबंध में महुदा थाना के प्रभार प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सुचना मिली है परंतु कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर जांचोपरांत कारवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें