नीट यूजी के लिए एनटीए की गाइडलाइन का करें पालनः डीसी
धनबाद में नीट यूजी परीक्षा की तैयारी की समीक्षा बैठक में डीसी माधवी मिश्रा ने गाइडलाइन का पालन करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। परीक्षा एक ही दिन में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक...

धनबाद, विशेष संवाददाता। नीट यूजी के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना है। परीक्षा निष्पक्ष तरीके से होनी है, जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की गाइडलाइन का अध्ययन कर लें। पेन एंड पेपर मोड (लिखित) में एक पाली में ही परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए जाने हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। उक्त बातें डीसी ऑफिस के सभागार में डीसी सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में गुरुवार को कहीं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो बजे पांच बजे तक परीक्षा होगी। केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। पीने के पानी, शौचालय, बिजली तथा विकल्प की भी व्यवस्था करनी होगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की जांच होगी। डीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र व परीक्षा की अन्य सामग्री को ले जाने, लाने की व्यवस्था होगी। लॉजेस्टिक टीम तैयार रहेगी। इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल अलग से तैनात होंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
एनटीए को-ऑर्डिनेटर व्यवस्था का लेंगे जायजा: डीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में जरूरी सुविधाओं का जायजा एनटीए को-ऑर्डिनेटर को लेना है। केंद्र में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेंगे। जरूरी होगी तो आवश्यक बदलाव का निर्देश देंगे। बिजली की व्यवस्था की जानकारी भी लेनी है। बिजली कटने की स्थिति में पावर बैकअप की व्यवस्था जरूरी है। को-ऑर्डिनेटर सीसीटीवी व कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा व एनटीए को-ऑर्डिनेटर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।