Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMurder Case of MLA Mahendra Singh Witness Testifies in Court

माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में गवाह का बयान दर्ज

धनबाद में माले विधायक महेंद्र सिंह की हत्या के मामले में सोमवार को गवाह जितेंद्र प्रसाद सिंह ने अदालत में बयान दिया। उन्होंने किसी आरोपी को पहचानने से इनकार किया और बताया कि महेंद्र सिंह के मोबाइल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में गवाह का बयान दर्ज

धनबाद, प्रतिनिधि माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में सोमवार को जितेंद्र प्रसाद सिंह की गवाही हुई। गवाह ने अदालत में किसी भी आरोपी को पहचानने से इनकार किया तथा कहा कि महेंद्र सिंह के मोबाइल फोन से उनके मोबाइल पर कॉल आया था। कॉल करनेवाले ने उसे प्रतीक कह कर संबोधित किया। उन्होंने फोन करने वाले कॉलर को बताया कि वह प्रतीक नहीं है तथा मांगे जाने पर उन्होंने कॉलर को प्रतीक का नंबर उपलब्ध करवाया था।

सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत रजनीकांत पाठक की अदालत में जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश दा ऊर्फ साकिम दा को सीबीआई के विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि छह फरवरी 2005 को माले विधायक महेंद्र सिंह की हत्या बगोदर से सभा कर लौटते समय दुर्गीधवैया गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने स्वचालित हथियार से गोली चलाकर कर दी थी। हत्या की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा सीबीआई के स्पेशल क्राइम ब्रांच लखनऊ को सौंपी गई थी, जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर आरोप पत्र दायर किया था। गिरिडीह कोर्ट में पेशी के दौरान 14 नवंबर 2012 को साकिम दा पुलिस बल पर हमला कर अपने साथियों के साथ भाग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें