Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLIC Employees Strike for Third and Fourth Grade Recruitment and AIIEA Recognition

एलआईसी में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

धनबाद में ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाई एसोसिएशन के आह्वान पर बीमा कर्मचारी संघ ने एक घंटे की हड़ताल की। कर्मचारी एलआईसी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती की मांग कर रहे हैं। अध्यक्ष हेमंत मिश्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
एलआईसी में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

धनबाद, संवाददाता ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाई एसोसिएशन के आह्वान गुरुवार को एलआईसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति व एआईआईईए की मान्यता की मांग को लेकर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के बैनर तले एक घंटे की हड़ताल पर लोग रहे। कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्र ने कहा कि एलआईसी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी है। 2020 में अधिसूचित तृतीय श्रेणी के 8000 पदों में से 2700 से अधिक पद विभिन्न कारणों से भरे नहीं जा सके। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की स्थिति और भी गंभीर है। भर्ती के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने की बजाय कुछ स्थानों पर चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों को पूरी तरह से आउटसोर्स करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें