Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKumbh Special Trains Disrupt Travel Plans Amidst Holi Rush in Dhanbad

कुम्भ की भीड़ छंटते ही ट्रेनों में शुरू होगी होली की मारामारी

धनबाद में कुंभ स्पेशल ट्रेनों के कारण 28 फरवरी तक ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं। मार्च के पहले सप्ताह में फंसे यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। होली के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ और वेटिंग है। रेलवे विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
कुम्भ की भीड़ छंटते ही ट्रेनों में शुरू होगी होली की मारामारी

धनबाद, मुख्य संवाददाता 24 घंटे कुंभ के यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों को अभी राहत मिलने वाली नहीं है। कुम्भ स्पेशल ट्रेनों की भीड़ के कारण 28 फरवरी तक ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं, लिहाजा कुम्भ की भीड़ छंटते ही वैसे लोगों की भीड़ स्टेशनों और ट्रेनों में उमड़ेगी, जो ट्रेन रद्द होने के कारण धनबाद या दूसरे शहरों में फंसे हैं। मार्च महीने के पहले सप्ताह में ऐसे यात्रियों का भी ट्रेनों पर कब्जा रहने वाला है।

इस साल 14 मार्च को होली है। मार्च के दूसरे सप्ताह में ट्रेनों में होली की मारामारी रहनेवाली है। होली के मद्देनजर दो महीने पहले ही ट्रेनों में बुकिंग करा ली थी। लंबी दूरी के साथ-साथ धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनें भी होली से पहले और बाद फुल हैं। होली से पहले धनबाद आनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, जबकि होली के बाद धनबाद से दूसरे राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

----

फंसे यात्रियों के लिए तत्काल का ही विकल्प

मार्च में धनबाद से दूसरे राज्य जानेवाली ट्रेनें लग्न के कारण पहले से फुल हैं। अब ट्रेनों के रद्द होने के कारण धनबाद में फंसे यात्रियों का दबाव भी मार्च के पहले सप्ताह चलने वाली टेनों पर रहने वाला है। फंसे यात्रियों के लिए तत्काल ही एक मात्र विकल्प है। इसलिए रिजर्वेशन काउंटरों पर 26 और 27 फरवरी से तत्काल के लिए होड़ मचने वाली है। फंसे यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार कर रहा है।

----

मार्च के पहले सप्ताह में होगी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

रेलवे की सभी खाली बोगियों को कुम्भ स्पेशल ट्रेन बना कर चलाया जा रहा है। कुम्भ मेले के बाद खाली बोगियों से होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। देश के सभी मंडल और जोन से होली स्पेशल चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर देगा। धनबाद होकर गोरखपुर, सहरसा, बरौनी, जयनगर व कटिहार की स्पेशल ट्रेनें चल सकती हैं। पिछले साल रांची और टाटा से वाया धनबाद होकर इन स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं जबकि बंगाल से दूसरे राज्यों के लिए भी धनबाद होकर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया गया है।

-----

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, सभी ट्रेनों में वेटिंग

होली से पहले धनबाद आने वाली दिल्ली की किसी ट्रेन में किसी क्लास में सीट खाली नहीं है। राजधानी, दूरंतो से लेकर पूर्वा एक्सप्रेस, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, बंगाल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, कालका मेल सहित जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ स्पेशल में लंबी वेटिंग है। धनबाद आने वाली मुंबई मेल में कई दिनों तक नोरूम की स्थिति है। यहीं हाल गुजरात, राजस्थान और पंजाब की ट्रेनों का भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें