Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKatrass Citizen Committee Meeting Addresses Local Issues with MP Dhullu Mahato

कतरास के धरोहर को बचाने के लिए हर समय तैयार हूं : सांसद

कतरास नागरिक समिति की बैठक में सांसद ढुलू महतो ने कतरास शहर की समस्याओं पर चर्चा की। टोटो वाहनों से जाम, जल जमाव, सब्जी मंडी का स्थानांतरण और स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधारने की मांग उठाई गई। महतो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
कतरास के धरोहर को बचाने के लिए हर समय तैयार हूं : सांसद

कतरास। कतरास नागरिक समिति की एक बैठक रविवार को रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में हुई। मौके पर मुख्य रूप से सांसद ढुलू महतो कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में कतरास शहर में व्याप्त समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा गया। वक्ताओं ने कतरास थाना चौक पर टोटो वाहनों के कारण लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने, कतरास-राजगंज मुख्य मार्ग पर बारिश के दिनों में जल जमाव के निराकरण, सब्जी मंडी को गुहीबांध के पास स्थानांतरण करने, पानी की समस्या को दूर करने, रानीबाजार के जोगता उपस्वास्थ्य केंद्र के बदहाल स्थिति को ठीक कराने जैसी समस्या को रखा गया। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जनता के लिए वे 24 घंटे तैयार है, आपकी एक एक समस्या का समाधान होगा। इस दौरान श्री महतो ने कतरास के धरोहर को बचाने के लिए कतरास नागरिक समिति को आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि कतरास के डीएवी हाई स्कूल जो शिक्षा का मंदिर है, वहां किसी को भी राजनीति नहीं करने देंगे। इसके अलावे अन्य कई धरोहर है, जहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं वैसे लोगों के खिलाफ समिति राजनीति पार्टी से हटकर एक नागरिक के नाते आगे बढ़कर कार्य करें हम उसके साथ हैं। मौके पर कतरास नागरिक समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें