धनबाद में शुरू होगा आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर
धनबाद में पहली बार आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत अगले महीने से होगी। इस केंद्र में झारखंड से 50 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आवासीय सुविधा और फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी। कोच ज्योति गुप्ता...

धनबाद, गंगेश गुंजन झारखंड बने हुए 25 साल हो गए लेकिन धनबाद के खिलाड़ी एक आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के लिए तरसते रहे। लंबे इंतजार के बाद धनबाद के खिलाड़ियों का सपना पूरा होने वाला है। आठ लेन सड़क स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में धनबाद का पहला आवासीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फुटबॉल ट्रेनिंग की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। जिला खेल विभाग की ओर संचालित इस ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड से 50 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आवासीय सुविधा देते हुए फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 25 लड़के और 25 लड़कियों को आवासीय सुविधा देते हुए उन्हें फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर ज्योति गुप्ता खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी। खिलाड़ियों के रहने के लिए 25-25 बेड का हॉस्टल स्टेडियम के अंदर तैयार किया जा रहा है। यहां सभी खिलाड़ियों के लिए अलग बेड, अलमीरा, कुर्सी-टेबल रहने के लिए दिए जाएंगे। वहीं खिलाड़ियों का भोजन भी वहीं तैयार होगा। जिला खेल विभाग ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयन ट्रायल कर अब तक 15 लड़के और 12 लड़कियों का चयन कर लिया है। जल्द ही एक और ट्रायल का आयोजन कर 25-25 खिलाड़ियों की संख्या को पूरी करने की तैयारी जिला खेल विभाग कर रहा है।
---------
खिलाड़ियों को पढ़ने का भी इंतजाम कराएगा खेल विभाग
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अंडर-16 से ऊपर आयु वर्ग के खिलाड़ी ही रहकर फुटबॉल की ट्रेनिंग लेंगे। यहां रहकर फुटबॉल सीखने वाले खिलाड़ियों के पढ़ने का इंतजाम भी सरकार करेगी। उन्हें जरूरत के हिसाब से स्कूल-कॉलेज में एडमिशन करवाया जाएगा। यहां खेल के साथ-साथ खिलाड़ी अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं। सभी तरह का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
-------
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी कोच ज्योति
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए राज्य खेल विभाग ने कोच ज्योति गुप्ता की नियुक्ति की है। वे भारतीय अंडर-17 और अंडर-19 खेल चुकी हैं। 2008 में वह मलेशिया की राजधानी क्वालालांपुर और 2010 में बांग्लादेश में खेल चुकी हैं। पहले वह यूपी के खेल विभाग में कोच थीं। ज्योति ने कहा कि झारखंड में खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा बहुत है, बस उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत है। वह इस सेंटर से अच्छे खिलाड़ी निकालने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।