पहलगाव हमले के विरोध में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला
धनबाद के स्वास्थ्य कर्मियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम किया। झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मियों...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को धनबाद के स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर यह विरोध दर्ज कराया गया। सदर अस्पताल, एसएसएलएनटी हॉस्पिटल, धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत सभी सीएचसी और पीएचसी में कर्मियों ने अपनी नाराजगी जताई।
संघ के प्रदेश महामंत्री संजुत कुमार सहाय ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कड़ा कदम उठाना चाहिए कि भविष्य में कोई भी आतंकी भारत की ओर नजर उठाने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने विश्वास जताया कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। विरोध के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और एकजुटता का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।