एमएसएमई उद्योगों के संचालकों के लिए निबंधन का अवसर
धनबाद में 28 अप्रैल को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहाँ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के संचालक बिना किसी शुल्क के निबंधन करा सकते हैं। इस शिविर में उद्योगों को सरकारी योजनाओं और...

धनबाद विशेष संवाददाता एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग) के संचालक अपने प्रतिष्ठानों को विभाग में निबंधन करा सकते हैं। यह भी बगैर किसी शुल्क के। जिला उद्योग केंद्र की ओर से इसके लिए शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का आयोजन 28 अप्रैल को कतरास में लिलौरी स्थान के निकट आयोजित होगा। जिले में संचालित सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के संचालक इसमें भाग ले सकते हैं। निबंधन के साथ-साथ एमएसएमई के संचालकों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की पहल
निबंधन की पहल झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने की है। निगम की ओर से जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया है कि शिविर लगाकर उद्योगों का निबंधन कराया जाए तथा सरकारी सुविधाओं के बारे में संचालकों को जानकारी दी जाए। जिला उद्योग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में नए तथा पुराने दो तरह के उद्योगों का निबंधन कराया जा सकता है। मतलब यह कि अगर कोई उद्यमी जिले के अंदर कोई उद्योग का संचालन कर रहा है और अभी तक जिला उद्योग केंद्र से निबंधन नहीं कराया हो तो ऐसे उद्योग को निबंधन के लिए छूट मिलेगी। कोई नया उद्योग लगाने के लिए अगर निबंधन कराना चाहता है तो उसे भी सुविधा मिलेगी। विभाग की ओर से आयोजित शिविर में अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
क्या-क्या है जरूरी
निबंधन के लिए कुछ जरूरी कागजात लाना होगा। इसमें आधारकार्ड, पैन कार्ड, बैक खाता तथा आधार नंबर से लिंक मोबाइन फोन लाना जरूरी है। इसके साथ-साथ उद्योग से संबंधित अन्य कागजात की भी जरूरत होगी।
सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
जिला उद्योग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। बताया जाएगा कि निबंधन कराने के क्या-क्या फायदे हैं। निबंधन के बाद बैंकं से लोन लेने की सुविधा, किसी भी सरकारी संस्थान के साथ जुड़कर काम करने में प्राथमिकता तथा काम के बाद एक निश्चित समय में राशि के भुगतान की भी व्यवस्था के बारे में बताया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।