Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFree Eye Check-Up Camp Organized by Gayatri Parivar in Memory of Prabhu Dayal Sharma and Shanti Devi

झरिया में गायत्री परिवार की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

झरिया में गायत्री परिवार द्वारा मुन्नीबाई धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रवीण शर्मा ने किया। लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित इस शिविर में सौ से अधिक मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
झरिया में गायत्री परिवार की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

झरिया। गायत्री परिवार की ओर से प्रभु दयाल शर्मा और शांति देवी की स्मृति में मुन्नीबाई धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रवीण शर्मा और उनके परिजनों ने दादा दादी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लायंस क्लब रघुनाथपुर खिरकिया मेमोरियल आई अस्पताल के सहयोग से किया गया। जांच के दौरान आए मरीजों का सुगर, श्वास, ब्लड, हार्ट आदि का चेकअप किया गया। इसके बाद मरीजों को चिकित्सकों ने नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया। शाम चार बजे तक चले स्वास्थ्य शिविर में कुल सौ से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच व दवाओं का वितरण किया गया। प्रवीण शर्मा ने बताया कि शिविर विशेष रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें अपनी आंखों की समस्याओं के बारे में जानकारी नहीं थी या वे इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। आंख की मुफ्त जांच के लिए जो भी महिला या पुरुष इच्छुक हो, संस्था से संपर्क कर सकते है। जांच में मोतियाबिंद पाए जाने पर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें