एलेप्पी एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बोगी में धुआं भरने से अफरातफरी
कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एलेप्पी एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी5 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुएं से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। रेलवे कर्मचारियों...

कतरास, प्रतिनिधि कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर एलेप्पी एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी5 में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से बोगी में धुआं भर गया। इससे यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही रेलकर्मियों और आरपीएफ के जवान पहुंचे और जांच पड़ताल की। फायर इंस्टीग्यूशर से आग बुझायी गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही।
यात्रियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बोगी नंबर बी5 में आग लग गयी और धुआं भर गया है। घटना की सूचना कतरासगढ़ स्टेशन मास्टर ने इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही फायर इंस्टीग्यूशर के माध्यम से बोगी में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान ट्रेन यहां लगभग आधे घंटे तक रुकी रही। तब तक स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार धनबाद से ट्रेन खुलने के बाद कतरासगढ़ स्टेशन अपने समय अनुसार पहुंची। यहां से अपने गंतव्य के लिए खुली तो बोगी नंबर बी5 में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो जाने के बाद आग व धुआं फैल गया। आनन-फानन में किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। इसके बाद इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मियों ने शॉर्ट सर्किट वाली बोगी समेत अन्य बोगियो की जांच पड़ताल की। सबकुछ ठीक होने के बाद ट्रेन लगभग एक बजे अपने गंतव्य के लिए खुल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।