पूर्व सैनिकों की आक्रोश रैली में बदला लेने की गूंज
धनबाद में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ रैली निकाली। पूर्व सैनिकों ने रणधीर वर्मा चौक पर एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और कैंडल मार्च निकाला।...

धनबाद, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पहलगाम में बुधवार को आतंकी हमले के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली। गुरुवार की शाम सभी पूर्व सैनिक रणधीर वर्मा चौक पर जुटे। मौके पूर्व सैनिकों की मातृशक्ति ईकाई से काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। पूर्व सौनिकों ने पाकिस्तान के जनरल के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी तख्ती लेकर पहुंचे। पूरा क्षेत्र बदला लेंगे की आवाज से गूंज उठा। इसके बाद पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकाला। अपने वक्तव्य में उन्होंने भारत सरकार से कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय बरनवाल, केदार सिंह, डिंपज कुमार, आलोक कुमार, निर्मला सिंह, पवन सिंह, जेपी सिंह, पीएस सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।