Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEmployment Opportunities Development in Belgadia Township

बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा

धनबाद में बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का विकास होगा। डीडीसी सादात अनवर ने कौशल विकास की बैठक में विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने की योजना का निर्देश दिया। प्रशिक्षण के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा

धनबाद, विशेष संवाददाता बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का विकास होगा। टाउनशिप में रहने वाले विस्थापितों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सोमवार को डीडीसी सादात अनवर ने कौशल विकास की बैठक में यह बात कही। मालूम हो कि आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले धनबाद में 23 फरवरी के अंक में बेलगड़िया में रोजगार से साधनों की कमी की बात प्रमुखता के साथ उठाई गई थी। हिन्दुस्तान की टीम बेलगड़िया के लोगों की समस्या जानने के लिए पहुंची थी। वहां के लोगों ने कहा था कि बेलगड़िया टाउनशिप में वैसे तो कई समस्या है लेकिन सबसे बड़ी समस्या आसपास में रोजगार के साधन का नहीं होना है।

सोमवार को कौशल विकास की समीक्षा बैठक में डीडीसी ने बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को रोजगार से जोड़ने की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उनके लिए कौशल विकास से ट्रेनिंग करवाने का आदेश भी दिया। ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोजगार से जोड़ने की बात भी कही। डीडीसी ने बैठक में कहा कि कौशल विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है। इसके लिए उचित कार्ययोजना तैयार की जाए। डीडीसी ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक की।

डीडीसी ने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें। इससे जुड़ने के लिए स्कूल और कॉलेज में व्यापक अभियान चलाकर दक्ष मैनपावर तैयार करने के लिए जिले के अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। जिला कौशल समन्वयक ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना से दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना तथा प्रखंड स्तरीय ग्रामीण कौशल अधिग्रहण संस्थान के अंतर्गत जिले में 19 केंद्र संचालित हैं। केंद्रों में सिलाई मशीन चलाना, दोपहिया टेक्नीशियन, चार पहिया टेक्नीशियन, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्यूटी थैरेपिस्ट, कंसाइनमेंट बुकिंग एजेंट, फीटर, असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, पर्यटन और आतिथ्य, नेटवर्किंग एंड स्टोरेज सहित रोजगार के अन्य क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है। सहायक श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इन केन्द्रों से प्रशिक्षण लेकर 10662 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। बैठक में फायर सेफ्टी, माइनिंग सर्वे, फॉरमैन, दिव्यांग जनों को प्रशिक्षित करने, बेलगड़िया टाउनशिप में कौशल विकास की संभावनाएं इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में सहायक श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, एलडीएम अमित कुमार, जिला कौशल समन्वयक श्री आशिष कुमार, जीएम डीआईसी के प्रतिनिधि श्री आदित्य चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें