Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEDM Night Ignites IIT ISM Dhanbad with Fashion Show and Upcoming Star Night

ईडीएम नाइट में झूमे छात्र, फैशन शो से समा बांधा

आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को ईडीएम नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने डीजे यंग एंड ब्रोक के साथ थिरका। सृजन कार्यक्रम के पहले दिन फैशन शो और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 1 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
ईडीएम नाइट में झूमे छात्र, फैशन शो से समा बांधा

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार की रात जिमखाना ग्राउंड में ईडीएम नाइट (इलेक्ट्रोनिक डांस म्यूजिक) की धूम रही। तीन दिवसीय सृजन के पहले दिन डीजे यंग एंड ब्रोक ने भावी टेक्नोक्रेट को जमकर झूमे। रंग-बिरंगे परिधान व लाइट की चकाचौंध के साथ वेस्टर्न व पॉप म्यूजिक में छात्र-छात्राएं अपने आपको थिरकने से रोक नहीं सके। देर रात तक ईडीएम नाइट का आयोजन हुआ।

इससे पहले सृजन का परिधान कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। विभिन्न परिधान पहने छात्र-छात्राओं ने रैंप पर कैटवॉक किया। फैशन शो ने समा बांध दिया। सृजन में भाग लेने पहुंची विभिन्न आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं के बीच इसका क्रेज दिखा। फाइनल राउंड के लिए पांच टीमों का चयन किया गया। प्रत्येक टीम को कम से कम पांच मिनट व अधिकतम 9 मिनट तक मंच पर रहने की अनुमति थी। पहले दिन फोक टिवस्ट राउंड वन, माई लेंस, स्टोरी स्टिच, फोटो लूज, मेला क्विज, स्नैप टैंक, पोड फेस्ट, साहित्य संग्राम समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

--

गायक सलीम सुलेमान संग कल झूमेंगे टेक्नोक्रेट

प्रसिद्ध गायक व निर्देशक सलीम सुलेमान दो फरवरी को आईआईटी धनबाद आ रहे हैं। सृजन के स्टार नाइट कार्यक्रम में वे भावी टेक्नोक्रेट को झुमाएंगे। वहीं शनिवार की रात सृजन में बैंड नाइट का आयोजन होने जा रहा है। श्रेया जैन आईआईटी धनबाद आ रही हैं। कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।

--

1975 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का बसंत आज से

आईआईटी आईएसएम धनबाद के 1975 बैच के पूर्ववर्ती छात्र शनिवार 50 वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबिली ईयर मनाने धनबाद पहुंच रहे हैं। दो दिवसीय बसंत कार्यक्रम समेत अन्य में हिस्सा लेंगे। कैंपस का भ्रमण करेंगे। तीन पूर्ववर्ती छात्रों को बसंत सम्मान समेत अन्य को विभिन्न अवार्ड दिया जाएगा। वहीं दो फरवरी को कैंपस के ओवल गार्डेन में फ्लावर शो का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें