Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad University Allocates 77 Crore for Furniture to Address Bench-Desk Shortage in Colleges

कॉलेजों में दूर हो सकती है बेंच-डेस्क की कमी

धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में बेंच-डेस्क की कमी को दूर करने के लिए बीबीएमकेयू धनबाद को 77 करोड़ रुपए का फंड मिला है। नए फर्नीचर की आपूर्ति होगी और पुराने बेंच-डेस्क को अन्य कॉलेजों में बांटने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेजों में दूर हो सकती है बेंच-डेस्क की कमी

धनबाद, मुख्य संवाददाता। आने वाले समय में सबकुछ ठीक रहा तो धनबाद और बोकारो के कई अंगीभूत कॉलेजों में कुछ हद तक बेंच-डेस्क की कमी दूर हो सकती है। बीबीएमकेयू धनबाद मुख्यालय को फर्नीचर, लैब एवं लेबोरेटरी के लिए 77 करोड़ रुपए का फंड आवंटित हुआ है। इस फंड से नए फर्नीचर की आपूर्ति होगी। बीबीएमकेयू के एकेडमिक ब्लॉक में पहले से बेंच-डेस्क हैं। नए बेंच-डेस्क समेत अन्य फर्नीचर मिलने के बाद पुराने बेंच-डेस्क को किस उपयोग में लाया जाए? इस संबंध में बीबीएमकेयू धनबाद में कमेटी बनेगी। कमेटी यह तय करेगी कि विवि के एकेडमिक ब्लॉक के पुराने बेंच-डेस्क को कॉलेजों को दिए जाएं। बताते चलें कि विवि धनबाद के प्रशासनिक भवन, एकेडमिक ब्लॉक, सेंट्रल लाइब्रेरी समेत अन्य भवनों में नए फर्नीचर के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने 77 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। मई तक नए फर्नीचर की आपूर्ति किए जाने की संभावना है। कुलपति ने बैठक कर कहा है कि सभी विभागाध्यक्ष जेबीसीएल के अधिकारी से संपर्क करके जल्द से जल्द इन कार्यों को कराएं। अबतक तीन बार बैठक हो चुकी है। पीके राय कॉलेज समेत कई कॉलेजों में नए भवन बनकर तैयार हैं, लेकिन बेंच-डेस्क के अभाव में नया भवन बेकार पड़ा है। यही स्थिति कई कॉलेजों की है। कमेटी की ओर से नए भवन वाले कॉलेजों को प्राथमिकता के आधार पर बेंच-डेस्क देने का निर्णय लिया जा सकता है। अब सभी को विवि में कमेटी गठित होने व उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसे में गर्मी छुट्टी तक चिह्नित कॉलेजों को पुराने फर्नीचर मिल सकते हैं।

20 करोड़ रुसा व 4.8 करोड़ रुपए किताब के लिए: फर्नीचर के लिए 77 करोड़ के अलावा विवि को 20 करोड़ रुपए रूसा फंड से मिले हैं। मेन कैंपस भेलाटांड़ में कैंटीन समेत अन्य निर्माण कार्य होंगे। वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी की किताबों समेत अन्य सामग्री के लिए 4.8 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है। विवि को कैंपस में विभिन्न कार्य के लिए कुल 102 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें