Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Students Shocked as Science and Hindi Exams Cancelled Due to Question Paper Leak

हमारी मेहनत गई बेकार, दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार

धनबाद में जैक मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी, लेकिन परीक्षा रद्द कर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र के कारण यह निर्णय लिया गया। छात्रों ने कहा कि उनकी मेहनत बेकार गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
हमारी मेहनत गई बेकार, दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार

धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुवार दोपहर एक बजे जैक मैट्रिक के परीक्षार्थी विज्ञान विषय परीक्षा देकर बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर निकलते हैं। परीक्षा हॉल के बाहर निकलते ही यह सूचना मिलती है कि अभी-अभी जिस विज्ञान विषय की परीक्षा देकर निकले हैं। वह रद्द हो गई है। 18 फरवरी को ली गई हिन्दी (कोर्स ए व कोर्स बी) की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। यह सुनते ही परीक्षार्थियों को झटका लगा। शहर के अन्य परीक्षा केंद्रों के बाहर भी यही स्थिति पाई गई। परीक्षा केंद्र से बच्चों को लेने के लिए पहुंचे अभिभावकों ने भी प्रश्नपत्र लीक होने पर शिक्षा विभाग व जैक को जमकर कोसा। बच्चों ने कहा कि हमारी मेहनत बेकार गई। सरकार प्रश्नपत्र लीक करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करे।

छात्रों ने कहा- विश्वास नहीं हो रहा

परीक्षार्थियों ने कहा कि यह सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल है, लेकिन विश्वास नहीं हो रहा था कि असली प्रश्नपत्र होगा। इस कारण उस पर ध्यान नहीं दिया। हमलोगों ने स्वयं मेहनत की। धनबाद में तो प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ। हमलोगों ने तो पूरी मेहनत के साथ परीक्षा दी। दोनों विषय के लिए हमलोगों की मेहनत बेकार चली गई। प्रतियोगिता परीक्षा की तरह अब मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना सही बात नहीं है। छात्र-छात्राओं में प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना से आक्रोश दिखा। बताते चलें कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र व जैक आयोजित विज्ञान की परीक्षा का प्रश्नपत्र हूबहू मिल गया। इस कारण जैक ने विज्ञान के साथ-साथ 18 फरवरी को पहली पाली में ली गई हिन्दी (कोर्स ए व कोर्स बी) की परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब दोनों विषय की पुनर्परीक्षा ली जाएगी।

--

--

धनबाद में 28 हजार परीक्षार्थियों ने दी विज्ञान की परीक्षा

धनबाद के 105 परीक्षा केंद्रों में गुरुवार को पहली पाली में मैट्रिक के 28,176 परीक्षार्थियों में से 28,067 उपस्थित व 109 अनुपस्थित रहे। वहीं 18 फरवरी को हिन्दी (कोर्स ए व कोर्स बी) विषय की परीक्षा में 28,387 परक्षार्थी उपस्थित व 110 अनुपस्थित रहे थे।

--

क्या कहा छात्रों ने

संजना : परीक्षा कैंसिल क्यों हुई। हमलोगों को तो वायरल प्रश्नपत्र नहीं मिला था।

अंजलि : आखिरकार यह क्या हो रहा है। क्या हमलोगों को फिर से दोनों विषय की परीक्षा के लिए मेहनत करनी होगी।

साक्षी : क्या विज्ञान की परीक्षा कैंसिल हो गई। मुझे नहीं मालूम। यह तो परीक्षार्थियों के साथ नाइंसाफी है।

देव धीवर : यह सुनकर बुरा लग रहा है कि हमलोगों की दो विषय की परीक्षा रद्द हो गई है।

सौरव : इसके लिए दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर लीक कैसे हुआ?

सूरज : अगर ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है। हमलोगों की गलती क्या है, क्या हमलोगों को दोबारा परीक्षा देनी होगी।

प्रेम कुमार, अभिभावक : मैट्रिक जैसी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक नहीं होना चाहिए था। सरकार जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें