Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Student Tuhin Bhattacharya Selected for Japan Exchange Program with Anti-Theft Coal Transport Model

जापान में होने वाले एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए धनबाद के तुहीन का चयन

धनबाद के तुहीन भट्टाचार्य का चयन जापान के एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए हुआ है। उन्होंने कोयला चोरी रोकने के लिए एक मॉडल विकसित किया है, जिसे पेटेंट भी कराया गया है। तुहीन वर्तमान में 12वीं कक्षा के छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 16 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
जापान में होने वाले एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए धनबाद के तुहीन का चयन

धनबाद/ मुख्य संवाददाता जापान में होनेवाले एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए धनबाद के तुहीन भट्टाचार्य का चयन किया गया है। वाहनों से कोयला चोरी रोकने का मॉडल बनाने के तुहीन का चयन सकूरा साइंस हाईस्कूल प्रोगाम ऑफ जापान के लिए हुआ है। तुहीन वर्तमान में डीएवी कोयला नगर के 12वीं के छात्र हैं। 10वीं तक की पढ़ाई सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल से की है। इंस्पायर अवार्ड मानक झारखंड से चयनित होने वाले छात्रों में बोकारो से रूपेश कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो, हजारीबाग के अनस फैजान श्रीरामकृष्णा शारदा आश्रम, लोहरदगा की श्रेया कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरी व पूर्वी सिंहभूम साइरस कुमार दत्ता उत्क्रमित उच्चविद्यालय कुकराडीह शामिल हैं।

राज्य मुख्यालय से पत्र मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने शनिवार को पत्र जारी कर तुहीन को रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। जापान जाने के लिए चयनित होने वाले छात्रों की सूची में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद तुहीन की खुशी का ठिकाना नहीं है। तुहीन की मां सोनाली भट्टाचार्य आईआईटी आईएसएम धनबाद में पेटेंट रिसर्च ऑफिसर व पिता तारक भट्टाचार्य नेशनल पैकर्स मूवर्स में कार्यरत हैं।

गोविंदपुर में रहनेवाले तुहीन ने कहा कि कोयला लदे वाहनों के परिवहन के दौरान कोयला चोरी रोकने के लिए अनुश्रवण एंटी थेफ्ट इन ट्रांसपोर्टेशन का मॉडल बनाया है। इसे पेटेंट भी करा लिया है। यह कोयले का उचित परिवहन सुनिश्चित करेगा। जीपीएस और रियल टाइम वेटेज की मदद से इसकी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक करेंगे। कोयले के पिक-अप स्थान से डंपिंग स्थान तक जैसे ही वजन कम होगा। कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजकर ईंधन आपूर्ति रोक दी जाएगी। भविष्य में यह आइडिया दूसरे ट्रांसपोर्ट इंडस्टी के लिए भी लागू करने पर काम करूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें