Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College Launches Super Specialty Hospital OPD for Urology and Neuro Surgery

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का ओपीडी कल से होगा शुरू

धनबाद मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के ओपीडी का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में डॉक्टरों की बैठक हुई जिसमें ओपीडी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 1 May 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का ओपीडी कल से होगा शुरू

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुक्रवार को यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के ओपीडी से शुरुआत होगी। इस बाबत प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बुधवार को डॉक्टरों के साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इसके बाद अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें ओपीडी शुरू करने पर अंतिम मुहर लग गई। अधिकारियों ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हर दिन दो विभागों का ओपीडी चलेगा। निरीक्षण में सुपर स्पेशियलिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ रवि भूषण, मेडिसिन के डॉ एलबी टुडू और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ संदीप कपूर वर्मा समेत अस्पताल के लिए नियुक्त यूरोलॉजी के डॉ गौरव प्रकाश, प्लास्टिक सर्जरी के डॉ गौरव पुरोहित और मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डॉ संजय कुमार सिंह शामिल थे।

सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी बुलाया गया। निरीक्षण में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ओपीडी के लिए अपनी जरूरतें बतायीं। उनके अनुसार वहां सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। निर्णय लिया गया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों ने सुपर स्पेशियलिटी के लिए आए होमगार्ड के जवानों की गिनती की और अस्पताल की सुरक्षा की बागडोर संभालने का निर्देश दिया। अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक डॉ डीके गिन्दोरिया की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए चयनित तीन डॉक्टरों को नियुक्ति-पत्र सौंपा गया। साथ ही डॉक्टरों के ड्यूटी रोस्टर पर निर्णय लिया गया। शाम में डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसे जारी कर दिया गया। तीन नए डॉक्टरों के साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में छह डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें न्यूरो सर्जरी के डॉ राजेश कुमार सिंह, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ अली जैद अनवर और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ संदीप कपूर वर्मा शामिल हैं। सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन दो विभागों का ओपीडी चलेगा। शनिवार को सिर्फ एक विभाग का ओपीडी चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें