Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad District Administration Wins BCCL Institutional Trophy Match Against IMA

धनबाद जिला प्रशासन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को हराया

धनबाद जिला प्रशासन ने बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी के मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को पांच विकेट से हराया। आईएमए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए, जिसमें आमिर परवेज ने 91 रन बनाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद जिला प्रशासन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को हराया

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को खेले गए बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी के एक मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को पांच विकेट से हरा दिया। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमए ने आमिर परवेज के 91 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बनाए।

आमिर ने 60 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके लगाए। इसके अलावा डॉ ऋषभ कुमार राणा ने 24 रन बनाए। जिला प्रशासन के लिए दीपक बहादुर ने 35 पर दो और मुकेश कुमार ने 14 पर दो विकेट लिए। इसके अलावा पिंटू मुखर्जी, विकास पालीवाल और पवन कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला। बाद में जिला प्रशासन ने नौशाद आलम के 54 गेंदों पर 76 रनों की पारी की मदद से जीत का लक्ष्य 17.4 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। विकास पालीवाल ने 14 और एचपी जनार्दनन ने 12 रन बनाए। अमीर परवेज ने 23 पर तीन विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच नौशाद आलम को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार बीसीसीएल के वित्त निदेशक राकेश साहा ने प्रदान किया। इस अवसर पर धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन, जेएससीए के बिनय कुमार सिंह, डीसीए के साधवेंद्र सिंह, उत्तम विश्वास, बाल शंकर झा, दिवेन तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

-----------

अमित सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से एमपीएल जीता

जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने धनबाद बार एसोसिएशन (डीबीए) को 44 रनों के अंतर से आसानी से हरा दिया। टॉस डीबीए ने जीता और एमपीएल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भानु प्रताप सिंह के 52 गेंदों पर 92 और अमित कुमार सिंह के 51 गेंदों पर 59 रनों की मदद से एमपीएल ने पांच विकेट पर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। भानु प्रताप ने अपनी पारी में दस चौके व पांच छक्के उड़ाए। डीबीए के करण कुमार ने 21 पर तीन, शाबाज आलम ने 29 पर एक और हामिद सिद्दीकी ने 40 पर एक विकेट चटकाए। बाद में डीबीए निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 143 रन ही बना सका। एमपीएल के रूपेश कुमार सिंह ने 36 पर चार और अमित कुमार सिंह ने 27 पर दो विकेट लिए। अमित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह ने प्रदान किया।

-----------

आईआईटी आईएसएम ने सिंफर को हराया

जियलगोरा स्टेडियम में ही खेले गए दूसरे मैच में आईआईटी आईएसएम ने सिंफर को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंफर की टीम 119 रनों पर आउट हो गई। अमर सिंह ने 24, शुभजीत बेताल ने 21, बैजु कुमार 15 और विकास कुमार झा ने 13 रन बनाए। आईआईटी के ऋषभ मिलन पांडेय ने 11 पर चार, अनिर्बन घोषाल ने 29 पर दो, महेश ने 27 पर दो और संजीव ने 33 पर दो विकेट लिए। आईआईटी ने 11.3 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। डॉ प्रशांत कुमार शर्मा 33 और कौशिक भौमिक 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ऋषभ मिलन पांडेय ने 22 और सौमित चटर्जी ने 20 रन बनाए। ऋषभ मिलन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें यह पुरस्कार डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें